Pro Kabaddi League 2023-24 Auction: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2023 की नीलामी 9 अक्टूबर से मुंबई में चल रही है जो आज 10 अक्टूबर को समाप्त होगी. इस नीलामी में भारत की पुरुष कबड्डी टीम के कप्तान पवन कुमार सहरावत, मनिंदर सिंह, विकास खंडोला, सिद्धार्थ देसाई सहित कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.
तेलुगु टाइटंस ने पवन सहरावत को रिकॉर्डतोड़ कीमत 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है. पवन इस तरह से लगातार प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के लगातार सबसे महंगे प्लेयर बने हुए हैं. सहरावतने एशियन गेम्स के फाइनल में जो गोल्डन परफॉरमेंस दी थी, उसने इस खिलाड़ी वैल्यू काफी बढ़ा दी है.
इसके अलावा भारत के मनिंदर सिंह को भी बंगाल वारियर्स ने 2.12 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा.
पीकेएल सीजन 10 की नीलामी से पहले, सभी टीमों का पर्स बैलेंस पहले ही घोषित कर दिया गया है. प्रत्येक टीम के पास प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. पर्स की राशि 4.4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी गई है.
नीलामी में कुछ जाने-माने विदेशी खिलाड़ी हैं. इनकी कुल संख्या 595 है. मोहम्मदरेजा शादलू, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श और फजल अत्राचली. सभी खिलाड़ियों को ग्रुप ए, बी, सी और डी सहित चार समूहों में बांटा गया है. इन चार कैटेगरी के भीतर, कबड्डी खिलाड़ियों को ऑल-राउंडर्स, डिफेंडर्स और रेडर्स के रूप में विभाजित किया गया है.
ग्रुप ए का पर्स मूल्य 30 लाख रुपये है. ग्रुप बी का पर्स मूल्य 20 लाख रुपये, ग्रुप सी का 13 लाख रुपये और ग्रुप डी का पर्स मूल्य सबसे कम 9 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- PKL Auction 2023: ये खिलाड़ी बना इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर, पुणेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रूपए में खरीदा
पहले दिन मोहम्मदरेजा शादलूई से पहले पवन कुमार सहरावत प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें पीकेएल 9 में तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था.
मोहम्मदरेजा शादलूई - पुणेरी पलटन - 2.35 करोड़ रुपये
फजल अत्राचली - गुजरात जायंट्स - 1.60 करोड़ रुपये
रोहित गुलिया - गुजरात जायंट्स - 58.50 लाख रुपये
विजय मलिक - यूपी योद्धा - 85 लाख रुपये
मनिंदर सिंह - बंगाल वॉरियर्स (एफबीएम) - 2.12 करोड़ रुपये
मनजीत - पटना पाइरेट्स - 92 लाख रुपये
मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श - गुजरात जायंट्स - 22 लाख रुपये
अरकम शेख - गुजरात जायंट्स (एफबीएम) - 20.25 लाख रुपये
नितिन रावल - बंगाल वॉरियर्स - 30 लाख रुपये
गिरीश एरनाक - यू मुंबा - 20 लाख रुपये