menu-icon
India Daily

Pro Corporate Cricket League: इन क्रिकेटर्स का अधूरा सपना पूरा करेगा 'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग', जोंटी रोड्स हैं ब्रांड एंबेसडर, यहां जानें पूरी डिटेल

Pro Corporate Cricket League: दिल्ली-एनसीआर के कॉरपोरेट क्रिकेटर्स के लिए गुड न्यूज है. 'प्रो क्रिकेट लीग' के पहले सीजन का आगाज होने जा रहा है. यह लीग कॉरपोरेट्स खिलाड़ियों के अधूरे सपने को पूरा करने वाला सबसे बड़ा मंच साबित होने वाला है. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. लीग का उद्घाटन 31 अगस्त को गया है. अब जल्द ही इसका शेड्यूल और खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pro Corporate Cricket League
Courtesy: Twitter

Pro Corporate Cricket League: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज है. अब दिल्ली एनसीआर के लोकल खिलाड़ियों को मंच देने के लिए 'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग' का आगाज होने जा रहा है. 31 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में इस लीग का इनोग्रेशन हुआ. इस दौरान लीग से जुड़ी सभी 6 टीमों की जर्सी भी लॉन्च हुई. इस मौके पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रहे जोंटी रोड्स और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा मौजूद रहे. जोंटी रोड्स लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं, जबकि चेतन शर्मा लीग कमिश्नर के तौर पर जुड़े हैं.

'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग' का उद्देश्य क्या है?

'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग' उन खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच होगा, जो किसी ना किसी कारण से क्रिकेट को आगे नहीं खेल पाए, लेकिन उनके इस खेल को लेकर जुनून आज भी मौजूद है. ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभा को यहां पहचान मिलेगी. अच्छा खेलने पर बढ़िया इनाम और नाम भी मिलेगा. खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में शामिल हर टीम में कम से कम 2 इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे, जो लोकल खिलाड़ियों को गाइड करेंगे. जिन खिलाड़ियों की उम्र 23 साल प्लस है वही इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

'प्रो क्रिकेट लीग' में यह टीमें लेंगी हिस्सा

1. जयपुर किंग्स वॉरियर्स
2. फरीदाबाद स्लेजेहम्मर राइडर्स
3. गाजियाबाद भवानी टाइगर्स
4. दिल्ली डीमंड्स
5. इग्लस
6. पेट्रीओट्स

कब से शुरू होगी लीग?

यह लीग कब से शुरू होगी, इस बारे में अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे? इसकी डिटेल भी अभी सामने नहीं आई है.
 
कहां होंगे मुकाबले?

'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग' के सभी मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले जाएंगे.

प्राइज मनी क्या होगी?

'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग'  के पहले सीजन में विजेता टीम को 11 लाख जबकि उपविजेता टीम को 5 लाख का इनाम दिया जाएगा.

ये दिग्गज भी आएंगे नजर

'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग' में श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा और टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऑलराउंडर पवन नेगी जैसे स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे. नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका के संन्यास ले चुके खिलाड़ी नजर आएंगे.

कहां देख पाएंगे लाइव?

'प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग' के सभी मैच फैनकोड और MX Player पर लाइव देख पाएंगे.