Paris Paralympics 2024: इस साल भारत ने पेरिस पैरालंपिक कैंपेन 2024 में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है. उन्होंने रिकॉर्ड 29 मेडल (7 मेडल, 9 सिल्वर, 13 ब्रांज) जीते हैं. जो पहले कोई बाकि भारतीय टीम हासिल नहीं कर सका है. पेरिस में भारत का नाम रोशन करने के बाद गुरुवार को एथलीट नई दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए खिलाड़ियों को बधाई भी दी.
पीएम मोदी ने लिखा, "भारत बहुत खुश है कि हमारे अविश्वसनीय पैरा-एथलीटों ने 29 मेडल जीते हैं, जो खेलों में भारत की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है." वह आगे कहते हैं, "यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य भावना के कारण है. उनके खेल प्रदर्शन ने हमें याद करने के लिए कई पल दिए हैं और कई आने वाले एथलीटों को प्रेरित किया है."
जानकारी के लिए बता दें, रियो 2016 में सिर्फ पहला मेडल जीता था. उस साल दीपा मलिक ने सिल्वर मेडल जीताा था और पहली भारतीय महिला पैरालंपिक पदक विजेता बनीं. फिर टोक्यो 2020 में अवनि लेखरा और भावना पटेल ने तीन मेडल जीते थे. वहीं, पेरिस 2024 में, यह संख्या तीन गुना से ज्यादा हो गई क्योंकि भारतीय महिलाओं ने कुल 11 मेडल जीते है.
अवनी लेखरा, शीतल देवी, थुलासिमथी मुरुगेसन, मनीषा रामदास, निथ्या श्री सुमति सिवन, रुबीना फ्रांसिस और मोना अग्रवाल ने शूटिंग, तीरंदाजी और बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया है.
हालांकि इस बार, तीन महिलाओं ने शानदार ढंग से प्रदर्शन किया है. प्रीति पाल खेलों में भारत की एकमात्र दोहरी पदक विजेता थीं, जिन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर टी 35 स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता था.