menu-icon
India Daily

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन को मिला पद्मश्री पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

President Draupadi Murmu honored Ravichandran Ashwin with Padma Shri Award: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. BCCI ने वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
President Draupadi Murmu honored Ravichandran Ashwin with Padma Shri Award
Courtesy: Social Media

President Draupadi Murmu honored Ravichandran Ashwin with Padma Shri Award: भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन राष्ट्रपति से सम्मान लेते हुए दिख रहे हैं.  भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद पद्म श्री चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. 

वह भारत क्रिकेट टीम के सफल स्पिनर रहे हैं. क्रेकिट आसाधरण प्रदर्शन करने के लिए उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अश्विन भारत के वनडे विश्व कप 2011 की विजेत टीम के सदस्य थे. वह 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी टीम के भी सदस्य थे. 

शानदार रहा है अश्विन का क्रिकेट करियर

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 106 मैचों में 537 विकेट लिए हैं. वह इस फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में 3,503 रन भी बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक भी हैं. वह एक शॉनदार बॉलिंग ऑलराउंडर थे. वहीं, लिमिटेड ओवर क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 116 ODI मैचों में 156 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 की बात करें तो 65 टी20 मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं. 

पिछले साल लिया था संन्यास, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने आखिरी टेस्ट ऑस्टेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था. इस टेस्ट मैच के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.  हालांकि अश्विन अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. वह चेन्नई की ओर से आईपीएल के चालू सीजन में खेल रहे हैं. हालांकि इस सीजन वह अब तक कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 

Topics