इंडिया विमेंस ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 115 रन से हरा दिया है. इस मैच में भारत के लिए अपना दूसरा मैच खेल रही प्रतिका रावल ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है और स्मृति मंधाना की नई सलामी जोड़ीदार प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. प्रतिका ने 86 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेली. यह उनका इंटरनेशल क्रिकेट में पहला अर्धशतक है.
बल्लेबाजी के बाद प्रतिका ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया. प्रतिका ने 5 ओवर फेंके और 37 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने शतक बनाकर खेल रहीं हेले मैथ्यूज को आउट कराया. जेमिमा रोड्रिग ने मिड विकेट पर शानदार कैच पकड़ा.
1⃣st wicket in international cricket for Pratika Rawal ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
An excellent catch in the outfield by Jemimah Rodrigues ✅
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5ukcw4uefr
भारत की धमाकेदार जीत
मैच की बात करें तो वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए. भारत के लिए हरलीन देओल ने सेंचुरी लगाईं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने फिप्टी लगाई. जेमिमा रोड्रिग्ज के बल्ले से भी रन निकले. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46.2 ओवर में 243 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम से कप्तान हैली मैथ्यूज ने 106 रन की पारी खेली.
प्रतिका रावल क्रिकेट की शुरुआत
प्रतिका रावल एक युवा और प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 1 सितंबर 2000 को हुआ था. उनका संबंध दिल्ली से है, और वह घरेलू सर्किट में दिल्ली टीम के लिए क्रिकेट खेलती हैं. प्रतिका की क्रिकेट यात्रा काफी प्रेरणादायक रही है, जिसमें उन्होंने कठिनाइयों को पार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. प्रतिका रावल ने क्रिकेट खेलना महज 10 साल की उम्र में शुरू किया था. शुरुआती दिनों में, उन्हें क्रिकेट को लेकर काफी समर्थन मिला, और धीरे-धीरे उन्होंने अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. शुरुआती अभ्यास में ही उनके खेल में खासा सुधार हुआ, और उन्होंने खुद को एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया.