पहले नफरत, फिर प्यार, अब दिल की धड़कन, PR Sreejesh ने किया अपनी लव स्टोरी का खुलासा
PR Sreejesh Love Story: पहले नफरत, फिर प्यार, अब दिल की धड़कन...ये लाइन भारतीय हॉकी टीम से रिटायर हुए स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर सटीक बैठती है. उनकी लव स्टोरी इसी तरह है. उन्होंने बचपन के प्यार को जीवनसाथी बनाया.
PR Sreejesh Love Story: भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपने करियर का अंत किया. जैसे ही हॉकी टीम ने इस बार ब्रॉन्ज जीता तो पीआर श्रीजेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया. अब उन्होंने अपनी लव स्टोरी की खुलासा किया है. पीआर श्रीजेश ने बताया कि स्कूल में अनीश्या से उनकी मुलाकात हुई. जो नफरत के बाद प्यार में बदली और आज वो उनकी दिल की धड़कन बन चुकी हैं. हॉकी के इस दिग्गज की लव स्टोरी पूरी फिल्मी लगती है.
पीआर श्रीजेश ने बताया कि जब अनीश्या ने 2001 में दाखिला लिया था, तब वो कन्नूर स्थित स्पोर्ट्स स्कूल में पढ़ रहे थे. श्रीजेश कहते हैं कि 'मैं एक होनहार छात्र था, कक्षा में अव्वल. मैं एक सुपरस्टार था, शिक्षक का चहेता और सबका चहेता. वह आई और अचानक मैंने देखा कि वह मुझसे बेहतर थी, हर चीज में अच्छे अंक प्राप्त कर रही थी. मैं 50 में से 35 से 42 अंक प्राप्त करता था, जबकि वो 49 अंक प्राप्त करती थी, यानी सीधे 50. इसलिए मैं उससे नफरत करने लगा, हम दुश्मन बन गए और फिर प्यार पनपा".
पहले तकरार और फिर प्यार
स्कूल के दिनों में तकरार के बाद पीआर श्रीजेश और अनीश्या का इश्क परवान चढ़ने लगा. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. इस तरह केरल के जीवीएन स्पोर्ट्स स्कूल में दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत हुई. आखिरकार, लॉन्ग जंपर अनीश्या ने भी प्यार का इजहार किया और भावी राष्ट्रीय हॉकी गोलकीपर को अपना हमसफर मान लिया.
नौकरी पाना टारगेट था, ताकि शादी हो सके
श्रीजेश ने बताया कि जब उन्होंने हॉकी खेलना शुरू किया तो उनका मुख्य उद्देश्य एक अच्छी नौकरी पाना था, जो अनीश्या के माता-पिता को यह विश्वास दिलाने के लिए भी महत्वपूर्ण था कि वह उनकी बेटी के लिए योग्य हैं. श्रीजेश ने कहा "केरल में लड़की के पिता से संपर्क करने से पहले आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित होना पड़ता है.'
2013 में की थी शादी
साल 2013 में श्रीजेश और अनीश्या ने मंदिर में एक निजी समारोह में विवाह किया था, जहां केवल करीबी परिवार और मित्र ही मौजूद थे. इस तरह उनका प्रेम 2 दशकों से अधिक से कायम है. शादी को 10 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. इस कपल के यहां एक बेटा और एक बेटी भी है. अनीश्या एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं.
जो चाहा वो पा लिया
पीआर श्रीजेश उन लोगों में हैं, जिन्होंने जो भी चाहा हासिल करके दिखाया. बचपन में उन्हें जिस लड़की से प्यार हुआ वो उससे शादी करने में सफल रहे. जिस खेल को उन्होंने चुना उसमें भी झंडे गाड़े और दिग्गज बनकर संन्यास लिया. श्रीजेश की लाइफ इस फिल्मी स्टोरी जैसी ही है.