PR Sreejesh Love Story: भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपने करियर का अंत किया. जैसे ही हॉकी टीम ने इस बार ब्रॉन्ज जीता तो पीआर श्रीजेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया. अब उन्होंने अपनी लव स्टोरी की खुलासा किया है. पीआर श्रीजेश ने बताया कि स्कूल में अनीश्या से उनकी मुलाकात हुई. जो नफरत के बाद प्यार में बदली और आज वो उनकी दिल की धड़कन बन चुकी हैं. हॉकी के इस दिग्गज की लव स्टोरी पूरी फिल्मी लगती है.
PR SREEJESH SHARE LOVE STORY OF HIM & ANEESHYA(HIS WIFE) ❤️
— Sports with naveen (@sportswnaveen) August 14, 2024
He said "I used to hate aneeshya because she used to score more marks than me, we became enemies and that's how it was before love blossomed" 🌟
* Sreejesh got married to Aneeshya in 2013.#PRSreejesh pic.twitter.com/rXCmMic1f4
2013 में की थी शादी
साल 2013 में श्रीजेश और अनीश्या ने मंदिर में एक निजी समारोह में विवाह किया था, जहां केवल करीबी परिवार और मित्र ही मौजूद थे. इस तरह उनका प्रेम 2 दशकों से अधिक से कायम है. शादी को 10 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. इस कपल के यहां एक बेटा और एक बेटी भी है. अनीश्या एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं.
जो चाहा वो पा लिया
पीआर श्रीजेश उन लोगों में हैं, जिन्होंने जो भी चाहा हासिल करके दिखाया. बचपन में उन्हें जिस लड़की से प्यार हुआ वो उससे शादी करने में सफल रहे. जिस खेल को उन्होंने चुना उसमें भी झंडे गाड़े और दिग्गज बनकर संन्यास लिया. श्रीजेश की लाइफ इस फिल्मी स्टोरी जैसी ही है.