menu-icon
India Daily

World Chess Championship 2024: भारत के डी गुकेश पूर पूरे देश में जश्न का माहौल, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

भारत के डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया. वे सबसे कम उम्र (18 साल) में इस चैंपियनशिप को जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 के फाइनल गेम में उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Narendra Modi congratulated D Gukesh on winning World Chess Championship 2024

भारत के डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया. वे सबसे कम उम्र (18 साल) में इस चैंपियनशिप को जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 के फाइनल गेम में उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराया.

इससे पहले यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा था हालांकि डिंग लिरेन की एक आखिरी गलती ने गुकेश को जीत दिला दी. गुकेश से पहले साल 2012 में भारत के विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

गुकेश की जीत पर लगा बधाइयों का तांता
डी गुकेश के साथ-साथ पूरे भारत के लिए यह बेहद गौरव का पल है. इतिहास रचने के साथ ही गुकेश की आंखों से आंसू छलक गए. कुछ देर तक तो वह अपनी कुर्सी से हिल भी नहीं पाए. डी गुकेश की एतिहासिक जीत पर पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गजों ने बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए डी गुकेश को बधाई देते हुए कहा, 'ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय! गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कराया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। @DGukesh'


इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने दी बधाई
इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने भी डी गुकेश को जीत की बधाई दी. संघ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुकेश डी इतिहास के सबसे युवा चैंपियन हैं.'

बसवराज एस बोम्मई ने दी बधाई
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने भी गुकेश को जीत की बधाई दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी गुकेश को शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डी गुकेश को जीत की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर गुकेश को हार्दिक बधाई। उन्होंने भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी जीत शतरंज की महाशक्ति के रूप में भारत के अधिकार पर मुहर लगाती है। शाबाश गुकेश! प्रत्येक भारतीय की ओर से, मैं कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी गौरवान्वित रहें।'