menu-icon
India Daily

'चेन्नई में बाढ़ के दौरान फंसा रहा परिवार फिर भी...', रविचंद्रन अश्विन के संन्यास को PM नरेंद्र मोदी ने क्यों बताया कैरम बॉल जैसा?

भारतीय ऑफ स्पिनर रविंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया. खेल के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाने वाले अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. ब्रिसबेन टेस्ट के खत्म होने के बाद जब अश्विन ने संन्यास लेने का फैसला किया तो भारतीय खेमे में काफी भावुक माहौल था.

MODI

PM Modi wrote a letter to Ashwin: भारतीय ऑफ स्पिनर रवींद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया. अब भी खेल के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाने वाले अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में संन्यास लेकर सबको हैरत में डाल दिया. ब्रिसबेन टेस्ट के समापन के बाद भारतीय खेमे में भावनात्मक माहौल था, जब अश्विन ने अपने जूते टांगने का फैसला लिया.

पीएम मोदी ने लिखा भावुक पत्र

जैसे ही अश्विन अपने करियर के नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के इस दिग्गज स्पिनर को एक भावुक पत्र लिखा. पीएम मोदी ने पत्र में अश्विन की शानदार उपलब्धियों और व्यक्तिगत बलिदानों की सराहना की. उन्होंने अश्विन के संन्यास को ‘कैरम बॉल’ की तरह अप्रत्याशित बताया.

अश्विन की करियर की झलकियां

प्रधानमंत्री ने लिखा, "आपने टेस्ट पदार्पण में पांच विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी ओवर में जीत दिलाकर आपने अपनी अहमियत साबित की."

पीएम मोदी ने अश्विन की उन विशेषताओं का भी उल्लेख किया, जो उन्हें सबसे अलग बनाती हैं. उन्होंने लिखा, "आपकी क्रिकेटिंग सोच और विविधता ने आपको अद्वितीय बनाया. आप बल्लेबाजी में भी कई यादगार पल देकर देश को गौरवान्वित कर चुके हैं."

अश्विन के बलिदान और योगदान को किया याद

प्रधानमंत्री ने अश्विन के उन क्षणों को भी याद किया, जब उन्होंने व्यक्तिगत कठिनाइयों के बावजूद टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. पीएम मोदी ने लिखा, "जब आपकी मां अस्पताल में थीं, तब भी आप टीम के लिए खेले. चेन्नई में बाढ़ के दौरान परिवार से संपर्क न होने के बावजूद आपने खेल जारी रखा."

अश्विन के परिवार को दी बधाई

पीएम मोदी ने अश्विन के परिवार के योगदान को भी सराहा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "आपने मैदान के भीतर और बाहर खेल का मान बढ़ाया. मैं आपके परिवार, खासकर आपकी पत्नी और बेटियों को भी बधाई देता हूं."