इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह को हल्के में ले रहे बेन डकेट, बोले- 'उनके खिलाफ खेलना कोई कठिन...'
Ben Duckett: भारत को इसी साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि बुमराह इंग्लैंड में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे.
Ben Duckett: भारत को इसी साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि बुमराह इंग्लैंड में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. बता दें कि इंग्लिश टीम को भारत के पिछले दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में इस बार ये सीरीज काफी अहम होने वाली है.
भारत का पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को हार मिली. इसी वजह से मेन इन ब्लू वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और अब अगले संस्करण के लिए भारत तैयारी करेगा, जो इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा. इससे पहले डकेट ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान
हाल ही में मेल स्पोर्ट से बात करते हुए डकेट ने कहा " भारत जब अपने घर पर खेलता है, तो एक अलग टीम लगता है. हालांकि, बाहर खेलना उनके लिए काफी अलग है. मुझे लगता है कि हम भारत के खिलाफ इस सीरीज में जीत हासिल करेंगे और ये एक अच्छी सीरीज होने वाली है."
डकेट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " बुमराह के खिलाफ इससे पहले भी मैंने खेला है. इसी वजह से मुझे अंदाजा हो चुका है कि आखिर वे मेरे खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करने वाले हैं. वे ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं, जो मुझे पता नहीं है. इस तरह से उनका सामना मेरे लिए आसान होगा. अगर मैं उनके शुरुआती स्पेल को निकाल लेता हूं, तो बाद में मेरे लिए रन बनाना आसान होगा."
भारत का इंग्लैंड दौरा
भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जून में जाने वाली है. इस दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. तो वहीं इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाना है. भारत इस सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगा.
Also Read
- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर रोहित ब्रिगेड, हेड कोच-सपोर्टिंग स्टाफ पर पैसों की बारिश
- RCB IPL 2025 Full Schedule: जानें कब और कहां बेंगलुरु खेलेगी अपने मुकाबले? मैच टाइमिंग से लेकर स्क्वाड और वेन्यू तक देखें पूरी डिटेल्स
- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया कप्तान, संजू सैमसन की जगह कोच द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी