menu-icon
India Daily

IPL 2025: जीत के बाद भी नपे गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, इस गलती के लिए BCCI ने ठोका 12 लाख का जुर्माना

गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सात विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां जीटी के कप्तान शुभमन गिल को धीमी ओवर-रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना झेलना पड़ा. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
shubman gill
Courtesy: X

GT VS DC: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को सात विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां जीटी के कप्तान शुभमन गिल को धीमी ओवर-रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना झेलना पड़ा. 

204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, जीटी की जीत के हीरो रहे जोस बटलर, जिन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और चार छक्के जड़े, जिससे डीसी के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आई. बटलर की इस धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत जीटी ने 19.2 ओवर में 204/3 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की. डीसी की ओर से मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे जीटी की रफ्तार को रोकने में नाकाम रहें.

प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी

मैच की शुरुआत में जीटी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट चटकाकर डीसी को 20 ओवर में 203/8 पर रोक दिया. उनकी सटीक गेंदबाजी ने डीसी के बल्लेबाजों को बांधे रखा और जीटी को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. 

बटलर चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए जोस बटलर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "दो अंक पाकर वाकई बहुत खुश हूं. यह बल्लेबाजी के लिए एक खूबसूरत विकेट था, बस कोशिश करना था कि इसे गहराई तक ले जाएं, उन्होंने अपने डाइविंग कैच अनुभव को याद करते हुए कहा, "मैंने पहले छह मैचों में खराब कीपिंग की है, मैं बेहतर कीपिंग करने की कोशिश करने  कर रहा था. जब आप इस तरह से कैच पकड़ते हैं तो हमेशा अच्छा लगता है. बटलर ने जीत का श्रेय टीम की एकजुटता को देते हुए कहा, "आप खेल जीतना चाहते हैं, इससे पहले मेरे पास मौके थे, दो प्वाइंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है. मैंने राहुल से कहा कि मेरे स्कोर के बारे में चिंता न करें, हमें जीतना है. 

Topics