PKL Auction 2023: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए मुंबई में 9 से 10 अक्टूबर तक नीलामी की जा रही है. इस नीलामी में ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा पर पैसों की बारिश हुई. वह प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पुणेरी पलटन ने उन्हें 2 करोड़ 35 लाख में खरीदा है. नीलामी के दौरान करीब 400 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लग रही है.
Amping up the defence and the 💰, Chiyaneh style ✅👊
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2023
Mohammadreza Chiyaneh goes to Puneri Paltan for an all-time record of ₹2.35 crores 🤩#ProKabaddi #PKLPlayerAuction #PKLSeason10 #Kabaddi #MohammadrezaChiyaneh #Chiyaneh #PuneriPaltan pic.twitter.com/ivCGmgLEaK
नीलामी के दौरान सभी दस टीमें इस बार4.4 करोड़ रुपए की जगह पांच करोड़ तक खर्च कर सकती हैं. इस नीलामी में घरेलू के साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.
सभी खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है. कैटेगरी ए का बेस प्राइस 30 लाख, बी का बेस प्राइस 20 लाख, सी का बेस प्राइस 13 लाख और डी का बेस प्राइस 09 लाख रुपए है.
They've got Mani, 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝐌𝐚𝐧𝐢 🦸♂️
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2023
The raider of raiders, Maninder Singh, joins the @BengalWarriors as they use the FBM card for ₹2.12 crores 🙌#ProKabaddi #PKLPlayerAuction #PKLSeason10 #Kabaddi #ManinderSingh #BengalWarriors pic.twitter.com/VXwN1M68pI
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 ऑक्शन का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स-2 और स्टार स्पोर्ट्स-1 पर देख सकते हैं.
गुजरात जायंट्स
तेलुगु टाइटंस
बंगाल वॉरियर्स
बेंगलुरु बुल्स
यू मुंबा
तमिल थलाइवाज
यूपी योद्धा
हरियाणा स्टीलर्स
दबंग दिल्ली केसी
पटना पाइरेट्स
पुनेरी पल्टन
जयपुर पिंक पैंथर्स