प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 50-28 से हराया. सचिन ने 14 अंक के साथ पाइरेट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई.
शुरुआत में दोनों टीमें बराबरी पर थीं. हाई फ्लायर पवन सहरावत ने टाइटंस के लिए शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन सचिन ने पाइरेट्स को बराबरी पर ला दिया.पहले हाफ में पाइरेट्स ने 28-16 से बढ़त बना ली थी.
दूसरे हॉफ की कहानी भी ज्यादा नहीं बदली और पटना पायरेट्स का दबदबा कायम रहा. सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई अंक हासिल किए और अपनी टीम को 11-10 से आगे कर दिया.
इस दौरान सचिन का खेल देखने लायक था. एक समय तक तो मैट पर टाइटंस का केवल एक ही सदस्य मैट पर था. हालांकि टाइटंस भरसक कोशिशों के बावजूद भी ऑलराउट को नहीं टाल सकी और 13वें मिनट में ये काम भी हो गया.
इसके बाद पटना पाइरेट्स ने लगातार अंक बटोरते हुए हाफ टाइम तक 28-16 की बढ़त बना ली. टाइटंस ने दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में सचिन को टैकल कर लिया, लेकिन पाइरेट्स ने फिर भी 31-19 की बड़ी बढ़त बना रखी थी.
पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 27वें मिनट में अपनी बढ़त 34-22 से आगे बढ़ा ली. यहां से पटना की जीत पक्की होने के बावजूद सहरावत ने अपनी लड़ाई जारी रखने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अपनी टीम के सदस्यों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला. दूसरी ओर पाइरेट्स लगातार आगे बढ़ते रहे और अंततः एक बड़ी जीत मिली.