IPL 2025, PBKS vs KKR: पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ किया करिश्मा, 111 रन डिफेंड कर रच दिया इतिहास
पंजाब के यादवेंद्र सिंह महाराजा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 का 31वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले को पंजाब ने 16 रनों से जीत लिया है.

x
PKBS VS KKR: पंजाब के यादवेंद्र सिंह महाराजा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 का 31वां मुकाबला खेला गया. इस दौरान कोलकाता और पंजाब आमने-सामने थे. मुकाबले को पंजाब ने 16 रनों से जीत लिया है. इस मैच के हीरो युजवेंद्र चहल रहे. चहल ने मुकाबले में 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.
इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 111 रन बनाए थे. यह एक लो स्कोरिंग मैच था. लेकिन पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ, जिसकी बदौलत पंजाब को यह जीत मिली.