PKBS VS KKR: पंजाब के यादवेंद्र सिंह महाराजा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 का 31वां मुकाबला खेला गया. इस दौरान कोलकाता और पंजाब आमने-सामने थे. मुकाबले को पंजाब ने 16 रनों से जीत लिया है. इस मैच के हीरो युजवेंद्र चहल रहे. चहल ने मुकाबले में 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.
इस मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 111 रन बनाए थे. यह एक लो स्कोरिंग मैच था. लेकिन पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ, जिसकी बदौलत पंजाब को यह जीत मिली.
𝙏𝙃𝙄𝙎. 𝙄𝙎. 𝘾𝙄𝙉𝙀𝙈𝘼 🎬#PBKS have pulled off one of the greatest thrillers in #TATAIPL history 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vYY6rX8TdG
यूजी ने पलटा मैच
जहां तक पंजाब के प्रदर्शन की बात है, तो बैटिंग में कुछ खास कर नहीं पाई. पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन 30 प्रभसिमरन सिंह ने बनाए. सिंह के अलावा प्रियांश आर्य ने 22, शशांक सिंह ने 18, येनसन ने 11 और नेहल वाधेरा ने 10 रन बनाए. इस मुकाबले में पंजाब की गेंदबाजी शानदार रही. युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 28 रन देकर 4 विकेट झटके. यूजी के अलावा मार्को यानसन को 3 विकेट मिले. बार्टलेट, मैक्सवेल और अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला.
The moment where Yuzvendra Chahal turned the game 🪄#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/D2O5ImOSf4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
KKR की बल्लेबाजी नहीं चली
KKR को इस रोमांचक मुकाबले में हार मिली. जहां तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात है, तो कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन रघुवंशी ने 37 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान राहणे और रसल ने 17-17 रन टीम के लिए जोड़े. गेंदबाजी में हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके. राणा के अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को 2-2 विकेट मिले. वैभव अरोरा और एनरिक नॉर्टजे को 1-1 विकेट मिले.