PKBS vs GT: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे पंजाब ने 11 रन से जीत लिया है. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' की ट्रॉफी से नवाजा गया.
अय्यर के अलावा मैच में प्रियांश आर्य ने 47, शशांक सिंह ने 44 और स्टोनिस ने 20 रन बनाए। जहां तक गेंदबाजी की बात है, तो अर्शदीप ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं, जेनसन और मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिले। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
𝙏𝙝𝙖𝙩'𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙡𝙚𝙖𝙙 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙣𝙩 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
A perfect start as #PBKS skipper for Shreyas Iyer to guide his team to a splendid win! ❤️
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/LdjeEOOAfb