IPL 2025: 27 करोड़ के प्राइस टैग की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं ऋषभ पंत! भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा दावा
IPL 2025: लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल की नीलामी में 27 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वे इस पर खरे नहीं उतर सके. अब पीयूष चावला का कहना है कि पंत पर 27 करोड़ का दबाव नहीं है बल्कि उनकी फॉर्म चिंता का विषय है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर काफी चर्चा हो रही है. पिछले साल जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रूपए में खरीदा था. पंत का यह प्राइस टैग उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना चुका है. लेकिन उनके प्रदर्शन में अब तक जो देखा जा रहा है वह उम्मीदों के मुताबिक नहीं है.
ऋषभ पंत, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी हैं, इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पहले तीन मैचों में उनकी बैटिंग खास नहीं रही. उन्होंने 0, 15 और 2 रनों की पारियां खेलीं. इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि पंत का फॉर्म कुछ खास नहीं है और उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ रही है.
27 करोड़ का प्राइस टैग ऋषभ पंत पर बना रहा दबाव
ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए भारतीय लेग स्पिनर पियूष चावला का कहना है कि पंत का 27 करोड़ का प्राइस टैग उनकी खराब फॉर्म के पीछे कारण नहीं हो सकता. चावला का मानना है कि पंत की फॉर्म का गिरना ही उनकी चिंता का मुख्य कारण है न कि उनकी कीमत.
चावला ने एक इंटरव्यू में कहा, "ऋषभ पंत से मुझे लगता है कि ₹27 करोड़ का प्राइस टैग उनका मानसिक रूप से नहीं दबा रहा. लेकिन हां, वह इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम के सफेद गेंद क्रिकेट में भी स्थिर स्थान नहीं बना पाए हैं, और आईपीएल में कप्तान के तौर पर उन पर काफी उम्मीदें थीं. यही कारण है कि इस सीजन में उन्हें और उनकी टीम को लेकर बहुत बड़ी उम्मीदें थीं."
पंत का मानसिक दबाव
ऋषभ पंत का मानसिक दबाव उनके खेल में भी नजर आ रहा है. उनके विकेटकीपिंग स्टाइल में भी बदलाव देखा जा सकता है. जहां पहले वह विकेट के पीछे काफी एक्टिव रहते थे और टीम को मोटिवेट करते थे, वहीं अब उनका चुप रहना और शांत रहना, इस बात का संकेत है कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं.
Also Read
- IPL 2025: मुंबई में भारत की अगली पीढ़ी को क्रिकेट का 'गुरुमंत्र' देते हुए दिखाई दिए केन विलियमसन, देखें VIDEO
- Shikhar Dhawan Rumoured Girlfriend: 'गब्बर' को मिली नई गर्लफ्रेंड! सबसे खूबसूरत बताकर फैंस को दिया नाम बताने का चैलेंज
- IPL 2025: मैकगर्क, स्टब्स और डु प्लेसिस ने दिखाए डांस मूव्स, 'चिकन बनाना' वायरल गाने पर लगाए ठुमके, देखें मजेदार VIDEO