menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को कितना हुआ नुकसान, PCB ने खुद बता दिए असली आंकड़े

Champions Trophy 2025: भारतीय मीडिया में ऐसा दावा किया गया था कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की वजह से 869 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है. हालांकि, PCB ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है.

auth-image
Edited By: Praveen
Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी लेकिन भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले थे. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला भी यहीं पर खेला गया था. ऐसे में टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद भारत की मीडिया में ऐसा दावा किया गया था कि पाकिस्तान को इससे कई गुना नुकसान हुआ है. हालांकि, अब इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुद बयान जारी किया है.

बता दें कि भारत की मीडिया में ऐसा दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के आयोजन से 869 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में अब पीसीबी ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है और उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को उम्मीद से अधिक फायदा हुआ है. पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने मेगा इवेंट से हुए फायदे के बारे में जानकारी दी है.

PCB को नहीं हुआ कोई भी नुकसान

मीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा " टूर्नामेंट के सभी खर्च आईसीसी ने उठाए थे. इसके अलावा पीसीबी ने टिकट बिक्री और गेट मनी के तहत कमाई की. इसके बाद में आईसीसी की तरफ से भी हमें 300 करोड़ रूपए मिले थे. हमने इस टूर्नामेंट से 200 करोड़ की कमाई का लक्ष्य रखा था लेकिन हमने इसे पार कर लिया है. पिछले साल की बात करें, तो उसके मुताबिक इस साल हमारी कमाई में 40 प्रतिशत की बढ़त हुई है और हमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है."

भारतीय मीडिया में 869 करोड़ रूपए के नुकसान का दावा

दरअसल, भारत की मीडिया में ये दावा किया गया था कि पाकिस्तान को इससे 869 करोड़ रूपए का घाटा हुआ है. हालांकि, टूर्नामेंट की मेजबानी में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है. बता दें कि पाकिस्तान ने 1200 करोड़ से अधिक रूपए स्टेडियम के पुनर्निर्माण में खर्च किए थे और इसी वजह से ये दावा किया गया कि पाकिस्तान को नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि, टूर्नामेंट की मेजबानी से इसका कोई भी लेना-देना नहीं है.