menu-icon
India Daily

PCB ने हारिस रऊफ को दी बड़ी 'सजा', अब भूलकर भी नहीं करेंगे ये गलती

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य तेज गेंदबाज के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. हारिस रऊफ को जानबूझकर की गई एक गलती के लिए 'सजा' मिली है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haris Rauf

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बड़ा झटका देते हुए उनका सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के चलते रऊफ को यह सजा मिली है. पीसीबी की कार्रवाई के बाद अब रऊफ 30 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि बोर्ड उन्हें NOC (No Objection Certificate) नहीं देगा. हारिस रऊफ ने फिट होने के बाद भी दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से मना किया था, लिहाजा उन पर ये कार्रवाई की गई है. 

दरअसल, पाकिस्तान की टीम दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. जहां उसे 3-0 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज से ठीक पहले नवंबर 2023 में PCB ने हारिस रऊफ के वर्कलोड मैनेजमेंट को ठीक करने का आश्वासन दिया था, उनका स्क्वाड में भी रखा था, लेकिन सीरीज से ठीक पहले रऊफ ने खुद को अनअवेलेबल कर लिया. उनके हटने के बाद पाकिस्तान को एक अनुभवहीन फास्ट बॉलिंग पर निर्भर रहना पड़ा, क्योंकि नसीम शाह भी चोट के चलते सीरीज नहीं खेल सके. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हार मिली. रऊफ ने दिसंबर 2022 में एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें वे 13 ओवरों में 78 रन खर्च कर 1 विकेट ले पाए थे.

क्यों मिली सजा

PCB ने एक बयान जारी कर कहा कि 'पाकिस्तान के लिए खेलना किसी भी प्लेयर के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है. किसी भी मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के अभाव में पाकिस्तान टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से इनकार करना सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन हैं. PCB मैनेजमेंट ने 30 जनवरी 2024 को हारिस को सुनवाई का मौका दिया था, लेकिन उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया, इसलिए उन्हें सजा मिली. इस कार्रवाई के बाद शायद रऊफ इस तरह की गलती करने से बचेंगे.

 बिग-बैश खेलने से नाराज थे फैंस

हैरानी की बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के बाद रऊफ ऑस्ट्रेलिया में ही बिग बैश लीग खेलते नजर आए थे. उस लीग में वो मेलबर्न स्टार्स के लिए खेले थे. जिसके बाद वे न्यूजीलैंड पहुंचे और होम टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी. रऊफ के इस फैसले से फैंस ने उनकी खूब आलोचना की थी. लिहाजा अब पीसीबी ने उन पर कार्रवाई की है.