menu-icon
India Daily

Babar Azam का सपोर्ट कर फंस गए फखर जमां, PCB ने लिया ये एक्शन, PAK क्रिकेट में आया भूचाल!

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से पत्ता साफ हो गया है. बाबर को बाहर किए जाने पर फखर जमां ने एक पोस्ट किया था, जिसमें अब वो खुद फंस गए हैं. जानिए पूरा मामला..

auth-image
Edited By: India Daily Live
PCB Notice To fakhar zaman
Courtesy: Twitter

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त भूचाल सा आया हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए जब प्लेइंग 11 का ऐलान हुआ तो उसमें 3 स्टार खिलाड़ियों के नाम नहीं थे, इनमें पूर्व कप्तान बाबर आजम, स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह. बाबर को बाहर करने का फैसला हैरान करने वाला है. इस फैसले के विरोध में फखर जमां ने सोशल मीडिया पर बाबर के समर्थन में पोस्ट किया, जिसके बाद वह खुद मुश्किल में फंस गए हैं.

फखर जमां का विरोध और विराट कोहली का उदाहरण

फखर जमां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बाबर को बाहर किए जाने पर चिंता जताई. उन्होंने लिखा, "बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना काफी चिंताजनक है. भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब फॉर्म के बावजूद कभी बेंच पर नहीं बिठाया. उस समय विराट का औसत 19.3, 28.21 और 26.50 था. हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए."



PCB की प्रतिक्रिया

फखर जमां के इस पोस्ट के बाद PCB ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फखर ने सेलेक्टर्स के फैसले पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की, जिसके चलते बोर्ड ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. हालांकि, बाबर आजम पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म में थे और इस कारण से उनके टीम में बने रहने पर सवाल उठ रहे थे. आखिरकार टीम से उनका पत्ता कट गया.

PCB ने दिया ये संकेत

PCB ने फखर जमां को कारण बताओ नोटिस देकर यह साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं के फैसलों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से बचना चाहिए.