Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त भूचाल सा आया हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए जब प्लेइंग 11 का ऐलान हुआ तो उसमें 3 स्टार खिलाड़ियों के नाम नहीं थे, इनमें पूर्व कप्तान बाबर आजम, स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह. बाबर को बाहर करने का फैसला हैरान करने वाला है. इस फैसले के विरोध में फखर जमां ने सोशल मीडिया पर बाबर के समर्थन में पोस्ट किया, जिसके बाद वह खुद मुश्किल में फंस गए हैं.
Fakhar Zaman has received a show-cause notice from the PCB
— Ash (@Ashsay_) October 14, 2024
Pakistan cricket = the gift that keeps on giving
Never a dull moment 😂😂😂 pic.twitter.com/ktq3Mx6RQz
PCB की प्रतिक्रिया
फखर जमां के इस पोस्ट के बाद PCB ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फखर ने सेलेक्टर्स के फैसले पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की, जिसके चलते बोर्ड ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. हालांकि, बाबर आजम पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म में थे और इस कारण से उनके टीम में बने रहने पर सवाल उठ रहे थे. आखिरकार टीम से उनका पत्ता कट गया.
PCB ने दिया ये संकेत
PCB ने फखर जमां को कारण बताओ नोटिस देकर यह साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं के फैसलों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से बचना चाहिए.