Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक महत्वपूर्ण घटना सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से एक स्पष्टीकरण मांगना पड़ा. यह घटना उस समय हुई जब भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा था.
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की और बांग्लादेश को छह विकेट से हराया. हालांकि, इस मैच के दौरान एक विवादित घटना सामने आई, जब पाकिस्तान, जो इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेज़बान है, का नाम ब्रॉडकास्टर्स द्वारा स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया.
ब्राॉडकास्टर्स ने स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में केवल चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो ही दिखाया, लेकिन पाकिस्तान का नाम नहीं था. इस ग़लती से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी गुस्सा आया, और उन्होंने इसे भारतीय ब्रॉडकास्टर्स का जानबूझकर किया गया कदम मानते हुए ICC से स्पष्टीकरण की मांग की.
पाकिस्तान बोर्ड ने ICC से इस मामले की पूरी जांच की गुजारिश की और घटना को लेकर अपने शक जताए कि यह कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया था. हालांकि, ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि यह गलती तकनीकी कारणों से हुई थी, न कि जानबूझकर. लेकिन PCB इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है और उनका मानना है कि यह कुछ छुपे हुए इरादे के साथ किया गया था.
चाहे यह तकनीकी ग़लती हो या कुछ और, इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है. यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे "सबसे बड़ा मुकाबला" माना जा रहा है. अब देखना यह है कि इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच की प्रतिस्पर्धा और बढ़ती है या नहीं, लेकिन यह तय है कि 23 फरवरी का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होगा.