IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी द्विपक्षीय सीरीज? जका अशरफ बोले- दोनों देश तैयार...

IND vs PAK:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानिए क्या कहा...

Imran Khan claims

IND vs PAK: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं. वहीं पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर है. यह दोनों टीमों इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया. जका अशरफ का मानना है कि अगर सरकारी मंजूरी मिल जाए तो दोनों देश खेलने के लिए तैयार हैं. 

क्या बोले जका अशरफ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ने जका अशरफ के हवाले से कहा 'जहां तक भारत-पाकिस्तान सीरीज का सवाल है तो दोनों बोर्ड एक दूसरे के साथ खेलने के लिए तैयार हैं. बस सरकार से मंजूरी मिलने की देरी है.' अशरफ के इस स्टेटमेंट पर बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था?

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर साल 2023 में स्पष्ट कर चुके हैं कि दोनों देश तब तक कोई सीरीज नहीं खेलेंगे जब तक कि दूसरी तरफ से ‘आतंकवाद’ समाप्त न हो जाए. उन्होंने कहा था 'बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि हम पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे जब तक वे आतंकवाद, सीमा पार हमलों और घुसपैठ को खत्म नहीं कर देते. मुझे लगता है कि देश और जनता की भावनाएँ भी वही हैं.'

आखिरी बार 2012-13 में हुई थी सीरीज

दरअसल, दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से लंबे समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. करीब 10 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी सीरीज साल 2012-13 में खेली थी. इसके बाद से ही यह टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती हैं. भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए दर्शक इंतजार में रहते हैं. 

India Daily