'न सीट थी न बाथरूम और करनी है चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी', पाकिस्तानी स्टेडियम को लेकर PCB चीफ के बयान से मचा बवाल

PCB Cheif on Pakistan Stadium: पाकिस्तान को साल 2025 में खेली जाने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करनी है जिससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने बवाल मचा दिया है.

Social
India Daily Live

PCB cheif on Pakistan Stadium: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों को अपग्रेड करने की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने स्टेडियम में बैठने की जगह की कमी से लेकर बाथरूम और खराब दिखने के अनुभव सहित कई सुविधाओं के अकाल पर जोर दिया और बताया कि इसे तुरंत दूर करने की दरकार है.

अगले साल खेली जाने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियमों के रिनोवेशन में 12.8 बिलियन रुपये का निवेश कर रहा है. नकवी को विश्वास है कि ये रिनोवेशन का काम समय पर पूरा हो जाएगा, साथ ही पास की एक इमारत को टीमों के लिए होटल में बदलने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. 

अंतर्राष्ट्रीय लेवल से काफी नीचे है पाकिस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर

2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के साथ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को देश के क्रिकेट स्टेडियमों को अपग्रेड करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने हाल ही में पाकिस्तानी स्टेडियम और अंतर्राष्ट्रीय लेवल के मानकों के बीच के अंतर पर बात की थी और आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इन कमियों को दूर करने की जरूरत पर जोर दिया था. नकवी ने दावा किया था कि पाकिस्तान के मौजूदा स्टेडियमों में से कोई भी अंतरराष्ट्रीय आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है और मौजूदा सुविधाएं कई प्रमुख क्षेत्रों से कम हैं.

उन्होंने कहा,'हमारे स्टेडियमों और बाकी दुनिया के स्टेडियमों में बहुत अंतर था. किसी भी तरह से वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नहीं थे; कोई भी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग्य नहीं था - न तो सीटें थीं, न ही बाथरूम और नजारा ऐसा था कि आप 500 मीटर दूर से देख रहे हैं.”

स्टेडियम के पास की बिल्डिंग को भी किया जाएगा डवलेप

नकवी के अनुसार अगर पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अपना तालमेल बिठाना है तो उसे इन्हें जल्द से जल्द मॉर्डन बनाने पर ध्यान देना होगा. पीसीबी ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक रिनोवेशन स्कीम शुरू की है. स्टेडियम के रिनोवेशन के अलावा, पीसीबी टीमों के लिए होटल के रूप में पास की एक बिल्डिंग के विकास पर भी विचार कर रहा है. नकवी ने इस परियोजना की मुश्किलों को स्वीकार किया लेकिन उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट से पहले पूरा हो सकता है.

उन्होंने फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन (FWO) की उनके चौबीसों घंटे के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम अपने स्टेडियमों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक बनाएंगे. स्टेडियमों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना पहली प्राथमिकता है."