menu-icon
India Daily

PSL Match Timing: IPL से घबराया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड! पीएसल 2025 शुरू होने से कुछ घंटे पहले उठाया ये कदम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL सीजन शुरू होने से पहले बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने आईपीएल के साथ टाइमिंग क्लैश न हो इसलिए PSL को देर से शुरू करने की घोषणा की है. अब लीग के सारे मैच 8 बजे प्रसारित होंगे. .

auth-image
Edited By: Garima Singh
psl match timimg
Courtesy: x

PSL Match Timing: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के साथ प्रसारण समय में सीधे टकराव से बचने के लिए अपने मैचों का समय निर्धारित किया है. अब PSL के मुकाबले आईपीएल  से एक घंटे बाद यानी रात 8 बजे से शुरू होंगे. यह फैसला दोनों लीगों के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. PSL का आगाज शुक्रवार को रावलपिंडी से होगा. 

PSL के सीईओ सलमान नसीर ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हमें विश्वास है कि PSL का अपना फैन बेस है और यह हमेशा की तरह दर्शकों को आकर्षित करेगा.' उन्होंने बताया कि इस साल क्रिकेट कैलेंडर की व्यस्तता के कारण अप्रैल-मई की विंडो में ही PSL को आयोजित करना पड़ा. यह पहली बार है जब दोनों लीग एक ही समय पर आमने-सामने हैं. 

प्रसारण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए

नसीर ने कहा, "PSL ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का उत्पादन किया है. इस साल भी हमें ऐसा ही देखने को मिलेगा और क्रिकेट प्रशंसक, दिन के अंत में, केवल प्रतिस्पर्धी, मनोरंजक मैच देखना चाहते हैं. लीग अपने 10वें साल में पहुंच गई है. प्रसारण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके अलावा, IPL के साथ टकराव का फायदा उठाते हुए PSL फ्रेंचाइजियों ने उन विदेशी सितारों को शामिल किया, जो आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. 

दो नई टीमें और फ्रेंचाइजी विवाद

नसीर ने खुलासा किया कि PSL को दो नई टीमें जोड़ने का प्रस्ताव मिला है. जिन्हें अगले साल तक टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा. फ्रेंचाइजी मालिकों और PSL प्रबंधन के बीच तनाव पर उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि सभी फ्रेंचाइज़ियों को पिछले कुछ सालों में PSLके साथ जुड़ने से फ़ायदा हुआ है. लेकिन हमें यह भी लगता है कि सार्वजनिक रूप से बात करने के बजाय बेहतर होगा कि वे सीधे हमसे बात करें और अपने किसी भी मुद्दे पर हमसे संवाद करें.'

फ्रेंचाइजियों के लिए नई फीस संरचना

नसीर ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को अगले 10 वर्षों के लिए संशोधित फीस ऑफर की जाएगी. इसे स्वीकार कर सकते हैं या अपने निर्णय पर विचार कर सकते हैं. यह कदम पीएसएल को और मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया है.