Mohsin Naqvi: हाल ही में हुई ICC की तिमाही बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी शामिल नहीं हो सके. यह बैठक जिम्बाब्वे के हरारे में आयोजित की गई थी और नकवी के इस मीटिंग में न पहुंचने के पीछे उनके पाकिस्तान में पेंडिंग पर्सनल काम थे. इसके साथ ही नकवी पाकिस्तान सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री भी हैं, जिससे उनकी व्यस्तता और भी बढ़ गई थी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ सुमैर अहमद ने मोहसिन नकवी की अनुपस्थिति में ICC की इस महत्वपूर्ण मीटिंग में हिस्सा लिया. हालांकि, इस मीटिंग के बाद PCB की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि क्या बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में PCB के प्रतिनिधि के मंच पर न होने के मुद्दे पर कोई विरोध दर्ज कराया था या नहीं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के शानदार आयोजन के बावजूद ICC ने PCB के किसी भी प्रतिनिधि को ट्रॉफी सेरेमनी के मंच पर स्थान नहीं दिया. इस पर PCB ने ICC से कई बार स्पष्टीकरण मांगा था. PCB ने 19 मार्च को फाइनल के बाद ICC को याद दिलाया था कि क्यों पाकिस्तान के किसी अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया गया, जबकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेज़बान था.
ICC की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई. सूत्रों के अनुसार ICC में केवल ICC के अध्यक्ष, बोर्ड सदस्य या राज्य के प्रमुख को ही ट्रॉफी सेरेमनी में मंच पर बुलाया जाता है. हालांकि, इससे पीसीबी संतुष्ट दिखाई नहीं दी और वे इसको लेकर और भी स्पष्टीकरण चाहते थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद PCB और ICC के बीच टूर्नामेंट से जुड़े वित्तीय मामलों को लेकर भी बातचीत चल रही है. PCB का दावा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने से उसे 3 अरब रुपये का फायदा हुआ. हालांकि, ICC के साथ इसके अलावा जो लाभ हिस्सेदारी होती है, वह अभी भी तय नहीं हुई है. इस पर भी दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है.