Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है और इस टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट से पहले तमाम तरह के विवाद देखने को मिले हैं और बाद में ये तय किया गया कि भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. ऐसे में अब पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
बता दें कि भारत के मैच दुबई में कराने के लिए आईसीसी को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. इसके लिए पाकिस्तान ने भी भारत आने से इनकार कर दिया और फिर पाकिस्तान को एक महिला टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार देने का भी वादा किया गया है. हालांकि, महिला तो छोड़िए पाकिस्तान पुरूष टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर आस लगाए बैठे हुआ है.
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा "चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करना हमारे प्रयासों की सफलता को दर्शाता है. हमने पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू और इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज का सफतला पूर्वक आयोजन किया है. इसके अलावा PSL के तमाम सफल संस्करण पेश किए हैं और इसके बाद ही हमें मेजबानी मिली है."
नकवी ने आगे कहा कि "हमारे यहां पर अब टीम की सुरक्षा किसी भी प्रकार का मुद्दा नहीं है. सभी टीमों के लिए हम बेहतरीन सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. इसी वजह से हमें 28 सालों बाद किसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. हम इस बात को लेकर लगातार चर्चा कर रहें हैं कि हमें भविष्य में और भी टूर्नामेंट की मेजबानी मिले.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस मेगा इवेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. तो वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 20 फरवरी से करने वाली है, जहां पर उनका सामना बांग्लादेश से होने वाला है.