PBKS vs SRH: चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेले गए मैच में शायद ही किसी फैन ने रोमांच की थी लेकिन इसके बावजूद ये मैच देखने वालों को थ्रिलर का हाई डोज मिला.
आईपीएल के 23वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन इसके बावजूद उसने नितीश कुमार रेड्डी की ताबड़तोड़ फिफ्टी के दम पर 182 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.
जवाब में पंजाब किंग्स की टीम भी लड़खड़ाते हुए एकतरफा हार की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन तभी पिछले मैच के हीरो रहे शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी विस्फोटक पारियों से मैच में फिर से जान भर दी और लगभग वो नामुमकिन कर डाला जिसने पंजाब को जीत की दहलीज पर ला कर खड़ा कर दिया.
15.3 ओवर्स की समाप्ति पर पंजाब किंग्स की टीम ने महज 114 रन के स्कोर पर 6 विकेट दिए थे और जीत के लिए अभी 27 गेंद में टीम को 68 रन की दरकार थी. शशांक सिंह ने 25 गेंद में नाबाद 46 रन तो वहीं आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर इस लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया था.
पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी और जवाब में दोनों बल्लेबाजों ने 26 रन बटोर लिए थे और जीत से सिर्फ 2 रन से दूर रह गई. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसी के साथ इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की और अंकतालिका में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. सनराइजर्स के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 180 रन ही बना सकी.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से नितीश ने 37 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद ट्रैविस हेड ने 21, अभिषेक शर्मा ने 16, एडेन मार्कराम ने 0, त्रिपाठी ने 11, हेनरिक क्लासेन ने 9, अब्दुल समद ने 25, शहबाज अहमद ने 14, पैट कमिंस ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 6 और जयदेव उनादकट ने नाबाद 6 रनों का योगदान दिया.