PBKS vs RR Live Streaming: IPL 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार 5 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पंजाब किंग्स (PBKS) अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) का स्वागत करेगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि जहां पंजाब शानदार फॉर्म में चल रही है, वहीं राजस्थान अपने सीजन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटा है.
IPL के पहले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अभी तक मिला-जुला रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दो हार के बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह रन की रोमांचक जीत हासिल कर वापसी की. इस जीत ने टीम का मनोबल बढ़ाया है, और अब वह पंजाब के खिलाफ अपने प्रदर्शन को बेहतर कर अंक तालिका में ऊपर चढ़ने की उम्मीद कर रही है. हालांकि, तीन मैचों में केवल दो अंक और -1.11 के नेट रन रेट के साथ RR अभी नौवें स्थान पर है.
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
PBKS vs RR आईपीएल 2025 मैच पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगी. PBKS vs RR IPL 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JIOHOTSTAR ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
पंजाब किंग्स का दमदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक बनकर उभरी है. अभी तक अपने पहले आईपीएल खिताब की खोज में जुटी यह टीम दो मैचों में दो जीत के साथ शानदार लय में है. चार अंकों और 1.48 के नेट रन रेट के साथ PBKS अंक तालिका में शीर्ष पर है. हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आठ विकेट से मिली शानदार जीत ने टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है.
दोनों टीमों की तैयारी
पंजाब की टीम इस मुकाबले में लखनऊ पर मिली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, राजस्थान चेन्नई के खिलाफ मिली जीत से प्रेरित होकर दो और अंक अपने नाम करने के लिए बेताब है. RR के लिए कप्तान संजू सैमसन की वापसी एक बड़ा प्लस पॉइंट है. पहले तीन मैचों में रियान पराग ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन CSK के खिलाफ अंतिम ओवर संदीप शर्मा को सौंपने का उनका फैसला निर्णायक साबित हुआ.