menu-icon
India Daily

PBKS vs RR IPL 2025: पंजाब के होमग्राउंड चंडीगढ़ में चला राजस्थान के रॉयल्स का जादू, 50 रनों से किंग्स को रौंदा

PBKS vs RR IPL 2025: चंडीगढ़ में खेले गए आईपीएल के 18वें मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हराया. आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PBKS vs RR IPL 2025 Rajasthan beats Punjab by 50 runs
Courtesy: Social Media

PBKS vs RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. यह मुकाबला पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़
में खेला गया. इस जीत के साथ राजस्थान ने पंजाब के लिए लगातार तीसरी जीत की उम्मीदों को तोड़ा. पंजाब की टीम ने अब तक दो मैच खेले थे, और उन दोनों में जीत हासिल की थी. लेकिन तीसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. 

राजस्थान रॉयल्स की मजबूत बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए 45 गेंदों पर 67 रन बनाए.उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे. यह इस सीजन का उनका पहला अर्धशतक था. रियान पराग ने भी अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 43 रन बनाए, जिसकी मदद से राजस्थान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया.

पंजाब की ओर से नेहाल वधेरा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पंजाब के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज नेहाल वधेरा रहे, जिन्होंने 50 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे. पंजाब की टीम 155 रन पर सिमट गई और कुल 9 विकेट खो दिए.

जोफ्रा आर्चर ने दिखाया दम

पंजाब को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी, खासकर पारी की शुरुआत में. हालांकि, जोफ्रा आर्चर ने पंजाब के बल्लेबाजों को जल्दी झटके देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आर्चर ने पहले ओवर में ही प्रियंश अय्यर को बोल्ड कर दिया. आर्चर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके.

Topics