PBKS Vs RR: लो स्कोरिंग मुकाबले में आखिर तक लड़ी पंजाब, हेटमायर ने छीन ली जीत
PBKS Vs RR: आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबला रोमांच से भरा रहा. इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा.
PBKS Vs RR: आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. रोमांच से भरे इस लो स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को मात दे दी. मुकाबला अंतिम ओवर तक चला. पंजाब के 147 रनों के टारगेट को राजस्थान ने 1 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम किया.
पंजाब की ओर से अर्शदीप अंतिम ओवर लेकर आए. जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. पहली और दूसरी गेंद डॉट थी. तीसरी गेंद पर शिमरन हेटमायर ने छक्का मारकर पासा पलट दिया. चौथी गेंद पर दो रन मिले और पांचवी गेंद पर चौका मारकर हेटमायर ने राजस्थान को जीत दिला दी.
पंजाब की ओर से मिले 148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और तनुश कोटियन के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई.
पंजाब का पहला विकेट तनुश कोटियन के रूप में गिरा. उन्होंने 31 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन और जायसवाल ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच साझेदारी पनप रही थी तभी रबाडा ने जायसवाल का विकेट लेकर रॉयल्स को दूसरा झटका दिया.
हेटमायर ने जिताया मैच
जल्द ही कप्तान संजू सैमसन भी चलते बने. उन्होंने 14 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने 11 गेंदों में 6 रन बनाए. शिमरन हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन बनाकर पंजाब के हाथ से जीत छीन ली.
पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, अर्शदीप, सैम करन, लिविंगस्टोन, और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए.
पंजाब ने बनाए थे 147 रन
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. पंजाब की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली. आशुतोष शर्मा की 31, जितेश शर्मा की 29 और लिविंगस्टोन की 21 रनों की पारी की बदौलत पंजाब 147 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
राजस्थान की ओर से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, बोल्ट, कुलदीप सेन और चहल ने 1-1 विकेट लिए.