PBKS Vs RR: आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. पंजाब के बल्लेबाजों की रॉयल्स के गेंदबाजों के आगे एक न चली. कोई भी बल्लेबाज आज छाप नहीं छोड़ पाए.
Innings Break ‼️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2024
A complete performance from the Rajasthan Royals 🩷 bowlers restricts #PBKS to 147/8
Will it be defended or will #RR be back to winning ways? 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/OBQBB75GgU#TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/VN7J0HQSeI
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रभसिमरन सिंह का भी बल्ला नहीं बोला. वो 10 रन बनाकर चलते बने. 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आज कप्तान सैम करन का भी बल्ला नहीं बोला. केशव महाराज ने उन्हें ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया.
पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा आशुतोष शर्मा ने 31 रन बनाए. जितेश शर्मा ने भी 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 21 रनों की पारी खेली.
Excellent piece of fielding! 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2024
It's none other than the @rajasthanroyals skipper @IamSanjuSamson with a superb run-out to dismiss Livingstone 🎯
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱 #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/iCsTjauQqV
राजस्थान के प्लेयरों ने आज अच्छी फिल्डिंग की. अपनी फील्डिंग के दम पर रॉयल्स ने पंजाब को 150 के स्कोर को भी नहीं छूने दिया.
राजस्थान की ओर से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए. पहली पारी राजस्थान के गेंदबाजों के नाम रही.