menu-icon
India Daily

PBKS vs KKR, IPL 2025: मुल्लांपुर में पंजाब से भिड़ेगी केकेआर, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन?

पंजाब के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल के शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे इसकी पुष्टि पीबीकेएस के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने की है. उनके जाने के बाद, अजमतुल्लाह उमरजई को एकादश में वापस लाया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL-2025 में आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. यह मैच  मुल्लांपुर में खेला जाएगा. पीबीकेएस को राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. 245/6 का स्कोर बनाने के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने SRH के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड को नहीं रोक पाए. केकेआर तीन जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसके छह मैचों में छह अंक हैं जबकि केआरआर से एक मैच कम खेलने वाली पीबीकेएस केकेआर के बराबर अंकों के साथ छठे स्थान पर है. 

पंजाब के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल के शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे , इसकी पुष्टि पीबीकेएस के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने की है. उनके जाने के बाद, अजमतुल्लाह उमरजई को एकादश में वापस लाया जा सकता है. ग्लेन मैक्सवेल को भी खेल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, अन्यथा पंजाब जेवियर बार्टलेट जैसे विशेषज्ञ गेंदबाज को चुन सकता है. कोलकाता की टीम अपनी अंतिम एकादश के साथ संतुष्ट नजर आ रही है और यदि उन्हें अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ी तो वे केवल मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को शामिल कर सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस , नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह , युजवेंद्र चहल .

इम्पैक्ट सब: व्यशाक विजयकुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती.

Topics