menu-icon
India Daily

PBKS Vs CSK: मिल गई चेन्नई को करारी हार, पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम

PBKS Vs CSK: आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गाय. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 7 विकेट से करारी हार दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Punjab Kings

PBKS Vs CSK: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 17.5 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की ओर से प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की. शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर की पहली गेंद पर सिमरन को जाना पड़ा.

19 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. बेयरस्टो 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे का शिकार हो गए.

बेयरस्टो की धमाकेदार बल्लेबाजी

बेयरस्टो के बाद शशांक सिंह और रूसो के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई. रूसो ने 30 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद शशांक और सैम करन ने मैच को बड़े ही आसानी से जिता दिया.

शशांक ने 26 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान सैम करन ने भी 20 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. चेन्नई के गेंदबाजों ने एक समय के लिए  शुरुआत में पंजाब को बांधे रखा. लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद सीएसके के गेंदबाज पंजाब का एक भी विकेट नहीं गिरा पाए.


गेंदबाजी में सीएसके की ओर से शिवम दुबे, रिचर्ड ग्लेशन और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए. ठाकुर काफी महंगे साबित हुए.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ ने 64 रनों की साझेदारी की. रहाणे 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, एक बार फिर से कप्तान ऋतुराज का बल्ला बोला. उन्होंने 48 गेंदों पर  62 रनों की धमाकेदार पारी खेली. गायकवाड ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

नहीं चला दुबे का बल्ला

आज के मैच में शिवम दुबे का बल्ला नहीं चला. उन्हें शून्य के स्कोर पर जाना पड़ा. हरप्रीत ब्रार ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अंतिम में समीर रिजवी ने 23 गेंदों पर 21, मोईन अली ने 9 गेंदों पर 15 और धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली. 


ad