menu-icon
India Daily

IPL 2025: डेब्यू सीजन में ही चमके प्रियांश आर्या, चेन्नई के खिलाफ शतक जड़कर गेल-हेड के क्लब में बनाई जगह

PBKS VS CSK Priyansh Arya: प्रियांश आर्या ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया है. उनका यह पहला डेब्यू सीजन है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Priyansh Arya hit a stormy century against Chennai
Courtesy: Social Media

PBKS VS CSK Priyansh Arya: पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया है. प्रियांश आर्या ने 42 गेंदों पर 103 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) से आने वाले इस बाएं हाथ के ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी की. वह डीपीएल में 6 छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं.  मैच की पहली ही गेंद पर छक्का मारने वाले प्रियंश आर्या ने 19 गेंदों में अपनी पचास रनों की पारी पूरी की और 39 गेंदों में अपना शतक जड़ा.

3.8 करोड़ मे पंजाब ने प्रियांश आर्या को खरीदा था

युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने इस लीग में पंजाब किंग्स के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी लगाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि वह मेगा नीलामी में महज 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ आए थे. आर्य की बल्लेबाजी शैली की तुलना पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से भी की जाती है. उनके कोच अक्सर उनकी तुलना सहवाग से करते हैं.

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

39 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर प्रियांश आर्या ने आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल यूसुफ पठान, डेविड मिलर और ट्रेविस हेड के क्लब में जगह बना ली है.

30 - क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
37 - यूसुफ पठान (आरआर) बनाम MI, मुंबई बीएस, 2010
38 - डेविड मिलर (KXIP) बनाम RCB, मोहाली, 2013
39 - ट्रैविस हेड (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
39 - प्रियांश आर्य (पीबीकेएस) बनाम CSK, मुल्लापुर, 2025

अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा IPL में शतक

शॉन मार्श बनाम आरआर, 2008
मनीष पांडे बनाम DEC, 2009
पॉल वाल्थाटी (KXIP) बनाम CSK, 2009
देवदत्त पडिक्कल (RCB) बनाम आरआर, 2021
रजत पाटीदार (RCB) बनाम एलएसजी, 2022
यशस्वी जयसवाल (RR) बनाम एमआई, 2022
प्रभसिमरन सिंह बनाम DC, 2023
प्रियांश आर्या (PBKS) बनाम सीएसके, 2025*

Topics