Paul Pogba: फ्रांस के इस फुटबॉलर को बड़ी राहत, 4 साल का बैन घटकर हो गया 18 महीने
Paul Pogba: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे. 2025 उनके लिए सपनों की उड़ान भरने वाला साल होने वाला है. इस एथलीट पर लगा बैन कम कर दिया गया है.
Paul Pogba: फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा को बड़ी राहत मिली है. वो मार्च 2025 से एक बार फिर मैदान पर नजर आ सकते हैं, क्योंकि फ्रांस के इस वर्ल्ड कप विजेता पॉल पोग्बा पर लगा डोपिंग प्रतिबंध कम कर दिया गया है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. अब पोग्बा मार्च 2025 में फिर से अपने फुटबॉल करियर को शुरू कर सकेंगे. CAS ने फैसला सुनाते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी.
पॉल पोग्बा पर डोपिंग के लिए 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया था. फिर उन्होंने खेल पंचाट न्यायालय में अपील की, जिसके बाद इसे घटाकर 18 महीने कर दिया गया है.
पोग्बा ने क्या कहा?
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के फैसले से पोग्बा खुश हैं. उन्होंने कहा, "आखिरकार मेरा दुख समाप्त हुआ. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के फैसले के बाद अब मैं उस दिन का इंतजार कर सकता हूं जब मैं अपने सपनों को फिर से जी सकूं.
क्या था मामला?
दरअसल, जुवेंटस के मिडफील्डर पोग्बा का अगस्त 2023 में टेस्टोस्टेरोन टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें इटली की एंटी-डोपिंग कोर्ट ने अधिकतम सजा दी थी. पोग्बा ने उस समय कहा था कि "फैसला गलत है" और उन्होंने स्विट्जरलैंड स्थित CAS में अपील की थी.
डोपिंग के नियम
वर्ल्ड एंटी-डोपिंग कोड के तहत 4 साल का बैन सामान्य होता है, लेकिन इसे तब कम किया जा सकता है जब खिलाड़ी यह साबित कर सके कि डोपिंग जानबूझकर नहीं की गई थी, अगर टेस्ट का परिणाम किसी मिलावट का कारण था, या यदि वे जांचकर्ताओं को “महत्वपूर्ण सहायता” प्रदान करते हैं.
पोग्बा ने दी ये सफाई
पोग्बा ने कहा, "मैंने हमेशा कहा कि मैंने कभी जानबूझकर वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी के नियमों का उल्लंघन नहीं किया. मैंने वह न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट लिया था जो मुझे डॉक्टर ने दिया था और इसका पुरुष एथलीटों के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होता. मैं हमेशा ईमानदारी के साथ खेलता हूं. हालांकि मुझे यह स्वीकार करना होगा कि यह एक कड़ी जिम्मेदारी वाला अपराध है, मैं उन न्यायाधीशों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी बात सुनी. यह मेरे जीवन का तनावपूर्ण समय रहा है, क्योंकि मैंने जो कुछ भी मेहनत से कमाया था, वह सब कुछ रुक गया था.'
पोग्बा का करियर
31 वर्षीय पोग्बा एक समय पर दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी थे, जब उन्होंने 2016 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए जुवेंटस से 105 मिलियन यूरो ($113 मिलियन) की फीस पर हस्ताक्षर किए थे. पोग्बा ने फ्रांस को 2018 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 2022 में जुवेंटस में फ्री एजेंट के रूप में लौटे थे. हालांकि चोटों के कारण वह अपने दूसरे कार्यकाल में केवल आठ सीरी ए मैच ही खेल पाए.