menu-icon
India Daily

पैट कमिंस के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बने पिता, पत्नी बेकी ने बेटी को दिया जन्म

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है. शनिवार को इस खुशखबरी का ऐलान करते हुए इस कपल ने अपनी बेटी एडी का पहली बार इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की.

Pat Cummins
Courtesy: X

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है. शनिवार को इस खुशखबरी का ऐलान करते हुए इस कपल ने अपनी बेटी एडी का पहली बार इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. बेकी और पैट ने अपने पोस्ट में लिखा, "वो आ गई. हमारी प्यारी बेटी एडी, शब्द नहीं हैं बताने के लिए कि इस वक्त हम कितने खुश और प्यार से भरे हुए हैं."

बेटी के जन्म के कारण पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा छोड़ दिया था. इस दौरान वह अपनी पत्नी और नवजात बेटी के पास रहकर इस खास पल को एंजॉय कर रहे थे. बता दें कि इससे पहले भी कमिंस एक बार पिता बन चुके हैं और उनका एक बेटा भी है. अब दूसरी बार विश्व कप विजेता कप्तान पिता बने हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहेंगे कमिंस और हेजलवुड

जहां एक तरफ पैट कमिंस के घर खुशियां छाई हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है. पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दोनों ही आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चोटों के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कमिंस के टखने में चोट है, जबकि हेजलवुड को कमर में परेशानी है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कम अनुभवी गेंदबाज रह जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुकी है क्योंकि पहले मिचेल मार्श की पीठ की चोट और फिर मार्कस स्टॉयनिस के संन्यास ने टीम के गेंदबाजी विकल्पों को और भी सीमित कर दिया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदलाव की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब चार खिलाड़ियों का स्थानापन्न करना पड़ेगा, जिसमें कम से कम दो ऑल-राउंडर्स की जरूरत होगी, ताकि टीम का संतुलन और अनुभव बरकरार रहे. ऑस्ट्रेलिया की टीम के अंतिम दस्ते का ऐलान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद किया जाएगा, जो फिलहाल गाले में खेला जा रहा है.

पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की चोटों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम में बदलाव करने होंगे. इसके अलावा मिचेल मार्श भी पीठ की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनका पुनर्वास जारी है.