menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत पर उठाए सवाल, भड़क उठे पैट कमिंस, बोले- मैंने ऐसा कभी नहीं...'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने के मिला, जब कोड स्पोर्ट्स ने पैट कमिंस का सहारा लेते हुए भारत की जमकर आलोचना की. हालांकि, कमिंस ने इस अखबार पर अपनी भड़ास निकाली है और इसे पूरी तरह से झूठा बताया.

Pat Cumins
Courtesy: Social Media

Pat Cummins: भारतीय क्रिकेट टीम और BCCI पर हमेशा ही ये आरोप लगता रहा है कि वे इंयरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में अपनी मनमानी करते हैं. आईसीसी पर भारत द्वारा दबाव जाने का आरोप भी कई बार लगाया जा चुका है. ऐसे में इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया भी शामिल रहती है, जो लगातार भारत के खिलाफ बोलते रहते हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने के मिला, जब कोड स्पोर्ट्स ने पैट कमिंस का सहारा लेते हुए भारत की जमकर आलोचना की. हालांकि, कमिंस ने इस अखबार पर अपनी भड़ास निकाली है और इसे पूरी तरह से झूठा बताया. बता दें कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलती हुई दिखाई देने वाली है और इसको लेकर मीडिया लगातार सवाल उठा रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई अखबार पर भड़के पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के अखबार कोड स्पोर्ट्स ने अपने एक आर्टिकल में लिखा कि "पैट कमिंस का कहना है कि भारत को आईसीसी द्वारा एक अलग से मदद मिल रही है क्योंकि वे अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. इससे भारत को बड़ा फायदा मिल रहा है. आप इस बात को तय नहीं कर सकते हैं कि आप कहां पर खेलने वाले हैं. ये टूर्नामेंट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है."

पैट कमिंस ने अखबार को लगाई लताड़

कमिंस ने अपने एक्स अकाउंट पर इस आर्टिकल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है और ये पूरी तरह से झूठ है." इसके बाद अब कमिंस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कमिंस के बयान को बताया गया गलत

दरअसल, याहू क्रिकेट से बात करते हुए कमिंस ने कहा था कि " भारत बहुत ही अच्छी टीम है और वे बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. वे पहले से ही एक मजबूत टीम है और वे एक ही स्थान पर खेल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें एक तरह से ये फायदा भी है."