menu-icon
India Daily

कमिंस-हेड बाहर तो स्टीव स्मिथ की वापसी! लीग की शुरूआत से पहले कई दिग्गज हुए रिलीज, जानें किन-किन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन

Major League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 की शुरूआत से पहले कई प्रमुख खिलाड़ी इस लीग से बाहर हो गए हैं, जबकि कुछ नए चेहरों की वापसी भी हुई है. इस बार, कई टीमों ने अपने विदेशी और घरेलू खिलाड़ियों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.

Pat Cummins Travis Head
Courtesy: X

Major League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 की शुरूआत से पहले कई प्रमुख खिलाड़ी इस लीग से बाहर हो गए हैं, जबकि कुछ नए चेहरों की वापसी भी हुई है. इस बार, कई टीमों ने अपने विदेशी और घरेलू खिलाड़ियों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और किसे रिलीज किया गया.

पैट कमिंस और ट्रैविस हेड हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख खिलाड़ी, पैट कमिंस और ट्रैविस हेड, 2025 की MLC सीज़न से बाहर रहेंगे. हेड ने पिछले सीज़न में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्होंने पहले ही यह ऐलान किया था कि वह केवल दो फ्रेंचाइजी लीग में ही भाग लेंगे जब तक वह टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी है, जिसकी वजह से कमिंस की भी अनुपलब्धता है, भले ही वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के साथ एक मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट में हैं.

स्टीव स्मिथ की वापसी

वाशिंगटन फ्रीडम ने स्टीव स्मिथ को रिटेन किया है, लेकिन उनके उपलब्धता की स्थिति अभी भी संदेहास्पद है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारी निभानी है. इसके बावजूद, फ्रीडम टीम में ग्लेन मैक्सवेल, जैक एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड के लॉकिज़ फर्ग्यूसन जैसी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ताकतों को रिटेन किया गया है. पिछले सीज़न की चैंपियन टीम फ्रीडम इस साल भी अपने खिताब की रक्षा करने के लिए तैयार है.

एमआई न्यूयॉर्क

एमआई न्यूयॉर्क ने आईपीएल और SA20 रॉस्टर्स से टिम डेविड को रिलीज कर दिया है. हालांकि, टीम के पास अभी भी प्रमुख खिलाड़ी जैसे कीरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट हैं. यह टीम अगले सीज़न के लिए अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ तैयारी कर रही है, लेकिन कुछ सरप्राइज़ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

टेक्सास सुपर किंग्स

टेगास सुपर किंग्स में प्रमुख बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस, जो पिछले साल के टूर्नामेंट में रन चार्ट में सबसे ऊपर थे, फिर से कप्तानी करेंगे. उनके साथ डेवन कॉनवे और मार्टिन स्टॉइनिस भी टीम का हिस्सा होंगे. टीम ने मिचेल सैंटनर, डैरिल मिशेल, नवीं उल हक और ऐडन मार्करम को रिलीज कर दिया है, जिससे उनके विदेशी खिलाड़ियों की संख्या में कमी आई है.

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने इस सीज़न में विदेशी खिलाड़ियों में बड़े बदलाव किए हैं. टीम में सनिल नारायण और आंद्रे रसेल जैसे प्रमुख खिलाड़ी बने रहेंगे, जबकि जेसन रॉय, डेविड मिलर और शाकिब अल हसन को बाहर कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद टीम उम्मीद कर रही है कि नए संयोजन के साथ वे इस साल अच्छा प्रदर्शन करेंगे.