'पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने लायक नहीं...' मेगा इवेंट से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रिजवान एंड कंपनी को सुनाई खरी-खोटी
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के लायक नहीं थी लेकिन वे मेजबान की वजह से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 29 सालों बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार मिले थे. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम इस मेगा इवेंट में खास कमाल करेगी लेकिन टीम टूर्नामेंट में मात्र 5 दिन ही टिक सकी और इसके बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
दरअसल, भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के लायक नहीं थी लेकिन वे मेजबान की वजह से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. बता दें कि रिजवान एंड कंपनी को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना पड़ा था और इसके बाद भारत के खिलाफ भी उन्हें हार मिली और इसी के साथ वे इससे बाहर हो गए.
पार्थिव पटेल ने पाकिस्तानी टीम पर कसा तंज
क्रिकबज पर बात करते हुए पटेल ने कहा कि " पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में बस इस वजह से खेल रहा है कि वे मेजबान देश थे. वे इस वजह से नहीं खेल रहे थे कि उन्होंने इंचरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है या फिर वे आईसीसी की रैंकिंग में ऊपर हैं. ये दिखाता है कि पाकिस्तान की क्रिकेट का स्तर लगातार गिर रहा है, जबकि उनका एक सुनहरा इतिहास रहा है."
पटेल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "पाकिस्तान का घरेलू टूर्नामेंट अब उस स्तर का नहीं रहा है. तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लगातार बदलाव की वजह से भी क्रिकेट का इस तरह से हाल हुआ है. पाकिस्तान का इतनी जल्दी बाहर होना शायद किसी को उम्मीद नहीं थी लोकिन उन्होंने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और इस वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं."
पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ
पाकिस्तान अब पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और उनका अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 27 फरवरी को होना है. हालांकि, इस मुकाबले से सेमीफाइनल की टीमों पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है.
Also Read
- 'शमी को बाहर करो रोहित और...' पूर्व क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान और कोच गंभीर को दी खास सलाह
- Australia vs South Africa Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का सामना आज, रावलपिंडी में बारिश की वजह से टॉस में देरी
- विराट के शतक होते ही गांगुली की तरह उतारी शर्ट, कूद कर मनाया जश्न, किया दंडवत प्रणाम, Video में देखें फैन का जबरा जश्व