Who is Kapil Parmar: जिद, जुनून और मेहनत...ये तीन ऐसी चीजें हैं, जिनके दम पर आप कुछ भी कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है. इसके बाद ही सफलता आपके कदम चूमती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कि कपिल परमार ने. पेरिस पैरालंपिक 2024 में इस भारतीय पैरा जूडो प्लेयर ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. कपिल ने पुरुषों की 60 किग्रा जे1 वर्ग प्रतिस्पर्धा में ब्राजील के एलिल्टन डी ओलीवेरिया को मात दी और देश के लिए ब्रॉन्ज जीतने वाले देश के पहले जूडो प्लेयर बन गए हैं.
🇮🇳🥉 𝗜𝗧'𝗦 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘 𝗙𝗢𝗥 𝗞𝗔𝗣𝗜𝗟! Many congratulations to Kapil Parmar on winning India's first-ever Paralympic medal in Judo. 👏
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 5, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗶𝘀… pic.twitter.com/uLy5kxsYRM
कहां से लिया प्रशिक्षण
साल 2017 में वो भोपाल गए और लालघाटी स्थित श्री ब्लिस मिशन फार पैरा एंड ब्राइट संस्था में दाखिला लिया और कोच प्रवीण भटेले के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद मप्र खेल विभाग के तात्या टोपे स्टेडियम में कपिल ने जूडो की ट्रेनिंग ली. उन्हें मप्र अकादमी में कोच गीतिका पंत, गोविंद रजत व एन जयप्रकाश ने प्रशिक्षण दिया है.
Kapil paaji tussi chha gaye! 💯🙌
— JioCinema (@JioCinema) September 5, 2024
Defeating WR 2 Elielton De Oliveira, Kapil Parmar secures India's first-ever Paralympic medal in Judo! 🔥
#ParalympicGamesParis2024 #ParalympicsOnJioCinema #JioCinemaSports #Judo pic.twitter.com/HrnycLbP4I
कपिल 80 प्रतिशत ब्लाइंड हैं, अब तक 13 मेडल जीते
कपिल परमार को साल 2009-10 में करेंट लगा था, जिससे उनकी आंखों की 80 फीसदी रोशनी चली गई थी. ये उनका पहला पैरालंपिक है. वो अब तक 17 इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं, जिनमें उनके नाम 8 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल हैं.
किस कैटेगरी में खेलते हैं कपिल?
जिसे पैरा जूडो में जे1 वर्ग में कपिल खेलते हैं उसमें कम दृष्टि वाले एथलीट खेलते हैं. इस वर्ग में प्रतियोगी लाल रंग के घेरे पहनते हैं, जिससे यह संकेत मिल सके कि प्रतियोगिता से पहले, दौरान और बाद में उन्हें निर्देशित समर्थन की आवश्यकता हो सकती है.