Who is Suhas L Yathiraj: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का जलवा दिख रहा है. 2 सितंबर को मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में सुहास यतिराज ने देश के लिए सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया. वो बैक टू बैक सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 2020 पैरालंपिक में भी सिल्वर पर कब्जा किया था.
Suhas Yathiraj is an IAS Officer, who is the incumbent District Magistrate of Gautam Buddha Nagar in Uttar Pradesh.
— Shyam Lal Gurjar Sangriya (@shyam_lal7) September 2, 2024
He won 🥈 Paralympics and a at the 2024 World Championships...and is now one win away from a possible Paralympic !#Paris2024Paralympics | #Paralympics2024 pic.twitter.com/YNfalxURtz
कहां-कहां रहे हैं तैनात?
सुहास एल यतिराज सबसे पहले आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने. ये उनकी प्रोफेशनल लाइफ की पहली जिम्मेदारी थी. फिर बाद में उन्होंने मथुरा, महाराजगंज, हाथरस, सोनभद्र, जौनपुर, प्रयागराज और गौतम बुद्ध नगर में डीएम के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. इन दिनों वो उत्तर प्रदेश सरकार में युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के सचिव और महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे हैं.
कौन हैं पत्नी?
अगर सुहास एल यतिराज की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने 2008 में रितु सुहास से शादी की थी. रितु 2004 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं और फिलहाल गाजियाबाद में एडीएम (प्रशासन) के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी ने प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ मॉडलिंग में नाम कमाया है. वो साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं.