पिता दिहाड़ी मजदूर, बेटी ने पैरालंपिक डेब्यू में देश को दिलाया ब्रॉन्ज, जानिए कौन हैं दीप्ति जीवनजी?
Who is Deepthi Jeevanji: पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में मंगलवार को भारतीय धावक दीप्ति जीवनजी ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया. उन्होंने अपने डेब्यू पैरालंपिक में ही ब्रॉन्ज जीता है. इस धावक का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. पढ़िए उनके बारे में...
Who is Deepthi Jeevanji: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट जलवा दिखा रहे हैं. इन गेम्स के छठे दिन भारत के खाते में कुल 5 मेडल आए हैं. मेडल लाने वालों में धावक दीप्ति जीवनजी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतकर देश का मान बढ़ाया है. ये उनका डेब्यू पैरालंपिक है. उन्होंने देश को 16वें पदक दिलाया. जिस टी20 श्रेणी में दीप्ति ने हिस्सा लिया है, वो बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए है.
कौन हैं दीप्ति जीवनजी
दीप्ति जीवनजी एक धावक हैं. उनका जन्म 27 सितंबर 2003 को तेलंगाना के वारंगल जिले के कालेडा गांव में हुआ था. दीप्ति का बचपन आर्थिक तंगी में बीता, लेकिन मुफलिसी के दौर में भी उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के दम पर अपनी जिंदगी बदल डाली. उनके यहां तक का सफर आसान नहीं था. कालेडा गांव से लेकर पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज जीतने तक उनका यात्रा संघर्षों से भरी हुई है.
इसी साल बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
दीप्ति जीवनजी ने इसी साल कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 400 मीटर टी 20 स्पर्धा में अपनी दौड़ 55.07 सेकंड में पूरी कर ली थी, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने हांग्जो एशियाई खेलों 2023 में गोल्ड जीता था. दीप्ति ने हैदराबाद स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ली है.