Who is Deepthi Jeevanji: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट जलवा दिखा रहे हैं. इन गेम्स के छठे दिन भारत के खाते में कुल 5 मेडल आए हैं. मेडल लाने वालों में धावक दीप्ति जीवनजी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतकर देश का मान बढ़ाया है. ये उनका डेब्यू पैरालंपिक है. उन्होंने देश को 16वें पदक दिलाया. जिस टी20 श्रेणी में दीप्ति ने हिस्सा लिया है, वो बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए है.
🇮🇳🥉 𝗗𝗲𝗲𝗽𝘁𝗵𝗶 𝘀𝗰𝗿𝗶𝗽𝘁𝘀 𝗛𝗘𝗥 𝐡̶𝐢̶𝐬̶ 𝘀𝘁𝗼𝗿𝘆! A terrific achievement for Deepthi Jeevanji as she becomes the first Indian para athlete to win a Paralympic medal in the women's 400m T20 event.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 3, 2024
👏 Many congratulations to her on the Bronze medal.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄… pic.twitter.com/sQsfK96yyA
पिता दूसरे के खेतों में करते थे काम, ऐसे बदली जिंदगी
दीप्ति जीवनजी का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जहां आर्थिक तंगी आम बात थी. माता-पिता, जीवनजी यधागिरी और जीवनजी धनलक्ष्मी के पास आधा एकड़ कृषि भूमि थी. वो दिहाड़ी मजदूर के रूप में दूसरों के खेतों में भी काम किया करते थे. वारंगल में एक स्कूल मीट के दौरान भारतीय जूनियर टीम के मुख्य कोच नागपुरी रमेश की नजर दीप्ति पर पड़ी थी थी, बस यहीं से दीप्ति की जिंदगी में नया मोड़ आया और उनका धावक बनने का सफर शुरू हुआ. आज देश की इस बेटी ने पैरालंपिक डेब्यू में ही इतिहास रचकर देश का मान बढ़ाया है.
What a phenomenal Bronze medal by Deepthi Jeevanji in the Women's 400M T20 at #Paralympics2024!
— Raksha Khadse (@khadseraksha) September 3, 2024
With every stride, you showcased the unstoppable energy and spirit that define true champions.
Many Congratulations!#Cheer4Bharat pic.twitter.com/QvJDEbCxuM
इसी साल बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
दीप्ति जीवनजी ने इसी साल कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 400 मीटर टी 20 स्पर्धा में अपनी दौड़ 55.07 सेकंड में पूरी कर ली थी, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने हांग्जो एशियाई खेलों 2023 में गोल्ड जीता था. दीप्ति ने हैदराबाद स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ली है.