Delhi Assembly Elections 2025

Paris Paralympics 2024: 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज, मेडल टैली में कहां है भारत?

Paris Paralympics 2024: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीट्स का जलवा है. हमारे एथलीट्स ने अब तक 24 मेडल जीत लिए हैं. हर दिन मेडल की बारिश हो रही है. इस बार 25 प्लस मेडल का टारगेट सेट किया गया था, जो आसानी से बाहर होने वाला है.

Twitter (X)
India Daily Live

Paris Paralympics 2024: इन दिनों पेरिस में पैरालंपिक 2024 की धूम है. 7 दिनों का खेल पूरा हो चुका है. अभी 3 दिन और इन गेम्स का खुमार छाया रहेगा. भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 मेडल जीत लिए हैं. यह इन खेलों में देश का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. 24 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में अब 13वें नंबर पर आ गया है. अभी मेडल की संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है.

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली के टॉप 5 देश

  • 1. चाइना- अब तक 135 मेडल जीते हैं, जिनमें 62 गोल्ड, 46 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज हैं.
  • 2. ग्रेट ब्रिटेन- अब तक 74 मेडल जीते हैं, जिनमें 33 गोल्ड, 25 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज हैं.
  • 3. अमेरिका- अब तक 63 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 25 गोल्ड, 26 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज हैं.
  • 4. नीदरलैंड- अब तक 28 मेडल जीते है, जिनमें 16 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
  • 5. फ्रांस- अब तक 50 मेडल जीते हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 17 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज हैं.


रिकॉर्ड मेडल जीते

भारतीय एथलीट्स पहले दिन से ही जवला दिखा रहे हैं. अब तक 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज जीत लिए हैं. इससे पहले 2020 के टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत के खाते में कुल 19 मेडल आए थे, जो रिकॉर्ड था, अब यह रिकॉर्ड टूट गया है. भारत ने इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल की संख्या 24 पहुंचा दी है.