Paris Paralympics 2024: इन दिनों पेरिस में पैरालंपिक 2024 की धूम है. 7 दिनों का खेल पूरा हो चुका है. अभी 3 दिन और इन गेम्स का खुमार छाया रहेगा. भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 मेडल जीत लिए हैं. यह इन खेलों में देश का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. 24 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में अब 13वें नंबर पर आ गया है. अभी मेडल की संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है.
Medal Tally at the Paris Paralympics after Day 7.🇮🇳
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 4, 2024
Team India is ahead of Japan and South Korea and just outside the Top 10.💪#Paralympics #Paris2024 #SKIndianSports pic.twitter.com/71xuwfKO8Y
रिकॉर्ड मेडल जीते
भारतीय एथलीट्स पहले दिन से ही जवला दिखा रहे हैं. अब तक 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज जीत लिए हैं. इससे पहले 2020 के टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत के खाते में कुल 19 मेडल आए थे, जो रिकॉर्ड था, अब यह रिकॉर्ड टूट गया है. भारत ने इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल की संख्या 24 पहुंचा दी है.