Paris Paralympics 2024: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक गेम्स की धूम है. भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं. खेलों के दूसरे दिन 4 पदक जीतने के बाद तीसरे दिन और पदक देश की झोली में आया. पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में देश को ब्रॉन्ज दिलाया. उन्होंने फाइनल में 211.1 स्कोर किया.
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐀𝐓 2️⃣2️⃣ 𝐑𝐀𝐍𝐊 | 5️⃣ 𝐌𝐄𝐃𝐀𝐋𝐒
— ISH PARA Sports (@ISHsportsmedia) September 1, 2024
With 1 Gold, 1 Silver and 3 Bronze #TeamIndia is currently placed 22nd on #MedalTable
Much more coming in for #India pic.twitter.com/RT1qsEsFcF
Paris Paralympics 2024 की मेडल टैली में किस नंबर पर है भारत?
मेडल टैली में इस वक्त चाइना का जलवा है, जिसने 42 मेडल जीत लिए हैं. वो 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है. वहीं भारत 5 मेडल के साथ 22वें नंबर पर है.