menu-icon
India Daily

Paris Paralympics 2024: रुबीना फ्रांसिस ने दिलाया 5वां पदक, Medal tally में किस नंबर पर है भारत?

Paris Paralympics 2024: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारत ने इस बार 84 एथलीट्स का दल भेजा है. इन खेलों के इतिहास में यह देश का सबसे बड़ा दल है. शुरुआती 3 दिन में ही भारत ने 5 मेडल जीत लिए है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris Paralympics 2024 Medal tally
Courtesy: Twitter

Paris Paralympics 2024: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक गेम्स की धूम है. भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं. खेलों के दूसरे दिन 4 पदक जीतने के बाद तीसरे दिन और पदक देश की झोली में आया. पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में देश को ब्रॉन्ज दिलाया. उन्होंने फाइनल में 211.1 स्कोर किया.

रुबीना फ्रांसिस से पहले शुक्रवार को भारत ने 4 मेडल जीते थे. इस बार देश के लिए पहला गोल्ड शूटर अवनि लेखरा ने दिलाया. उनके अलावा मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल और प्रीति पाल ने पदक पर कब्जा करके देश का मान बढ़ाया.

पैरालंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट

  1. अवनि लेखरा- 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में गोल्ड जीता.
  2. मोना अग्रवाल- 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी  में ब्रॉन्ज जीता.
  3. प्रीति पाल- विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.
  4. मनीष नरवाल-  मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल की SH1 कैटेगरी में सिल्वर जीता.
  5. रुबीना फ्रांसिस- 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज दिलाया.

Paris Paralympics 2024 की मेडल टैली में किस नंबर पर है भारत?

मेडल टैली में इस वक्त चाइना का जलवा है, जिसने 42 मेडल जीत लिए हैं. वो 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है. वहीं भारत 5 मेडल के साथ 22वें नंबर पर है.