Paris Paralympics 2024: इन दिनों फ्रांस में पेरिस पैरालंपिक 2024 की धूम है. भारत ने अब तक पिछले 8 दिनों में 25 मेडल पर कब्जा कर लिया है. यह इन गेम्स के इतिहास में देश का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. 8वें दिन सिर्फ 1 पदक आया है. हालांकि माना जा रहा है कि इस बार मेडल्स की संख्या 30 पार भी हो सकती है. बैक टू बैक मेडल जीतने के बाद देश मेडल टैली में 16वें नंबर पर है.
🇮🇳🌟 𝗔𝗦 𝗜𝗧 𝗦𝗧𝗔𝗡𝗗𝗦! After bagging a total of 4 medals on day 7, including 𝟮 𝗴𝗼𝗹𝗱𝘀 here's a look at India's overall medal at the Paris Paralympics.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 5, 2024
🧐 How many more medals do you expect India to add to their overall tally?
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿… pic.twitter.com/lWjCSIX2pK
पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली के टॉप 5 देश
1. चाइना- अब तक 166 मेडल जीते हैं, जिनमें 74 गोल्ड, 55 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज हैं.
2. ग्रेट ब्रिटेन- अब तक 74 मेडल जीते हैं, जिनमें 36 गोल्ड, 29 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज हैं.
3. अमेरिका- अब तक 77 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 27 गोल्ड, 33 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज हैं.
4. नीदरलैंड- अब तक 36 मेडल जीते है, जिनमें 21 गोल्ड, 10 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
5. फ्रांस- अब तक 61 मेडल जीते हैं, जिनमें 17 गोल्ड, 22 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज हैं.
टोक्यो पैरालंपिक 2024 में कैसा था भारत का प्रदर्शन?
पिछली बार साल 2020 में टोक्यो में पैरालंपिक गेम्स हुए थे, जिनमें भारत ने रिकॉर्ड 19 पदक हासिल किए थे. इस बार यह रिकॉर्ड टूट गया है. अब भारत के मेडल 25 हो चुके हैं. इनमें अभी और भी इजाफा होने की उम्मीद है.