Paris Paralympics 2024: भारत ने जीते 29 मेडल, यहां देख लीजिए मेडल जीतने वाले एथलीट्स की पूरी लिस्ट
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज आखिरी दिन है. आज यह दिन समाप्त होने वाले हैं. भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल जीते हैं. आइए सभी विनर्स के बारे में जानते हैं...
Twitter
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज इन गेम्स का आखिरी दिन है. 28 अगस्त से शुरू हुए इन खेलों में भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल हासिल किए हैं. प्वाइंट टेबल में देश 16वें नंबर पर है. भारत ने इस बार 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इन खेलों के इतिहास में भारत का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. पिछली बार टोक्यो में भारत ने 19 पदक हासिल किए थे.
भारत ने इस बार अपने 84 एथलीट्स का दल भेजा था. जिन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और मेडल की बारिश की. भारत के लिए सबसे पहला गोल्ड अवनि लेखरा ने जीता था, उसके बाद नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिह, धरमबीर सिंह, प्रवीण कुमार और नवदीप ने भी सोने का तमगा हासिल किया.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले सभी एथलीट्स