पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के मेडल्स की संख्या अब 22 हो गई है. तीरंदाज हरविंदर सिंह ने बुधवार को मेंस रिकर्व आर्चरी में जिताया है. हरविंदर सिंह ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है. उन्होंने फाइनल में पोलैंड को तीरंदाज लुकास सिसजेक को 6-0 (28-24, 28-27, 29-25) से शिकस्त दी. वह पैरालिंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहले भारतीय तीरंदाज बन गए हैं.
हरविंदर ने पहले सेट में नौ अंक के साथ शुरुआत की जबकि लुकास ने नौ अंक के साथ शुरुआथ की. हरविंदर का अगला निशाना 10 अंक पर लगा जबकि पोलैंड का तीरंदाज सात अंक मिले. भारतीय तीरंदाज ने इसके बाद नौ अंक के साथ पहला सेट 28-24 से जीता. दूसरे सेट में सिजेक ने तीनों निशाने नौ अंक पर मारे जबकि हरविंदर ने दो नौ और फिर अंतिम प्रयास में 10 अंक के साथ 28-27 से सेट जीतकर 4-0 की बढ़त बनाई.
इससे पहले फाइनल में पहुंचने के लिए हरविंदर सिंह ने सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मदरेजा अरब अमेरी को 6-4 के अंतर से हरा दिया था. वहीं, राउंड ऑफ 8 में हरविंदर सिंह ने इंडोनेशिया के सेतियावान को 6-2 से धूल चटाई थी. पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के नाम अब कुल 4 गोल्ड मेडल हो गए हैं.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल शूटर अवनि लेखरा ने जीता था. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड अपने नाम किया था. पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में गोल्ड मेडल हासिल किया था. वहीं, तीसरा गोल्ड मेडल सुमित अंतिल ने जैवलिन में जीता था. अब हरविंदर सिंह इस लिस्ट में सामिल हो गए हैं.