Paris Paralympics 2024: 9वें दिन यह एथलीट साधेंगे मेडल पर निशाना, देखें 6 सितंबर का पूरा शेड्यूल
Paris Paralympics 2024 Day 9: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स कमाल कर रहे हैं. 9वें दिन भी मेडल की बारिश होने की उम्मीद है. आज को मिलाकर इन गेम्स में अब सिर्फ 3 दिन के खेल और बचे हैं. 8 सितंबर को क्लोजिंग सेरेमनी होगी.
Twitter
Paris Paralympics 2024 Day 9: पेरिस पैरालंपिक 2024 में आज 9वां दिन है. पिछले 8 दिनों में भारत के खाते में 25 मेडल आए हैं. आज इनमें इजाफा होने की उम्मीद है. भारतीय एथलीट कैनोयिंग, एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग में जलवा दिखाने उतरेंगे. भारत की स्प्रिंटर सिमरन शर्मा 100 मीटर में मेडल जीतने से चूक गई थीं, अब आज वो 200 मीटर इवेंट के राउंड 1 में हिस्सा लेंगी.
शुक्रवार को पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दीपेश कुमार सुमित अंतिल के नक्शेकदम पर चलना चाहेंगे. अंतिल ने F64 इवेंट में गोल्ड जीता था, आज दीपेश F54 फाइनल में मेडल जीतने उतरेंगे. दिन की शुरुआत पैरा कैनो में पुरुषों की KL1 200M हीट्स से शुरू होगा, जिसमें यश कुमार हिस्सा लेंगे.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में 9वें दिन भारत का शेड्यूल